जन सुनवाई परिवादों के शीध्र निस्तारण के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 8:16 PM (IST)

बाड़मेर। संसदीय सचिव भैराराम चैधरी ने बुधवार को सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को इनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान चैधरी ने समस्याओं की जांच कर जल्द इनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान तनेराम नगर बाड़मेर निवासी पूजराज बामणिया ने अतिक्रमण हटाने, कल्याणपुरा मार्ग नम्बर 5 निवासी हरीश चण्डक की ओर से सरकारी जमीन पर निर्माणाधीन अवैध कब्जे को हटाने, बालेरा निवासी ओंकार सिंह पुरोहित की ओर से अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने, ग्रामवासी ग्राम पंचायत आटी की ओर से नवसृजित राजस्व ग्राम डिगडा में आबादी भूमि आबंटन करने, खारामहेचान निवासी सवाराम प्रजापत की ओर से मुलजिमानों को गिरफ्तार करने, रायमलराम की ओर से राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद बाबत, हनुमानपुरा उण्डू निवासी विरधाराम चैधरी की ओर से रोजगार दिलाने, बाबूलाल गौड़ की ओर से नगर परिषद से अनापति प्रमाण पत्र जारी कराने सहित विभिन्न समस्याओं से जुड़े प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।

[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]