सौ की आबादी वाली गांव ढाणियां होगी रोशन - टीटी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 7:11 PM (IST)

झुंझुनूं। खान मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी बुधवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विभागों की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। इस मौके पर बैठक में विधायक शुभकरण चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत और जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ ने योजनाओं की जानकारी दी और समीक्षा रिपोर्ट पेश की। इस मौके पर टीटी ने जिले के अस्पतालों से सामने आ रही अव्यवस्थाओं की खबरों को गंभीरता से लिया और कहा कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बिजली की बढ़ी दरों को लेकर कहा कि इस मामले को लेकर सीएम स्तर पर बातचीत हो रही है और किसानों व आमजन को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवारा गौवंश को लेकर भी समस्या सामने आई है। जिसे लेकर भी कदम उठाए जाएंगे और गांवों में ही चारागाह भूमि को इसके लिए काम में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाला बजट झुंझुनूं में बिजली महकमे से काफी काम होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अब सौ से अधिक आबादी वाली ढाणियां रोशन होगी। इसमें करीब पौने दो सौ करोड़ रुपए और शहर के विकास के लिए पौने तीन सौ करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। जो बेहद अच्छी बात है।

[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]