चैंपियंस लीग : प्री-क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना को मिली मात

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 6:45 PM (IST)

पेरिस। चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में बार्सिलोना को पेरिस सेंट जर्मेन के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा। पार्क दे प्रिंसेस में मंगलवार देर रात खेले गए मुकाबले में डी मारिया के दो गोल दी बदौलत जर्मेन क्लब ने बार्सिलोना को 4-0 से मात दी।

मुकाबले के पहले हाफ के 18वें मिनट में ही पहला गोल दागकर मारिया ने जर्मेन क्लब का खाता खोला। इसके बाद 40वें मिनट में जुलियान ड्रेक्सलर ने दूसरा गोल दाग क्लब को बार्सिलोना पर 2-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हाफ में भी बार्सिलोना को एक भी गोल का मौका न देते हुए जर्मेन क्लब ने दो और गोल दागकर 4-0 से जीत हासिल की। टीम के लिए ये गोल 55वें मिनट में मारिया और 72वें मिनट में एडिंसन कवानी ने किए।

इस हार के कारण बार्सिलोना को अब लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में जर्मेन क्लब को कड़ी मात देनी होगी। दोनों क्लबों का यह मैच आठ मार्च को होगा। इस मैच में मारिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही जर्मेन क्लब इस लीग में बार्सिलोना के खिलाफ चार गोल दागने वाला छठा क्लब बन गया।

बार्सिलोना के कोच ने ली हार की जिम्मेदारी

[@ ऋषभ पंत बने T20 में सबसे छोटे भारतीय, ये हैं टॉप-10]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

पेरिस। बार्सिलोना के कोच लुइस एनरीक ने चैम्पियंस लीग में मिली हार का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। मैच के बाद बार्सिलोना के कोच एनरीक ने कहा, यह सच में हमारे लिए एक बेहद शर्मनाक शाम थी। हम बहुत कमजोर रहे। मैं इस हार के लिए जिम्मेदार हूं। पांच बार के यूरोपियन चैंपियन रहे बार्सिलोना क्लब ने पिछली बार दो साल पहले चैम्पियंस लीग खिताब अपने नाम किया था। एनरीक ने कहा कि हमारे लिए अंतिम आठ में पहुंचना बहुत मुश्किल है, लेकिन हमें अपने स्टेडियम वापस जाकर आठ मार्च को होने वाले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना होगा।

(IANS)

[@ टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]