गोंडा : मतदान जागरुकता के लिए 375 किमी मानव श्रृंखला से रचेंगे इतिहास

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 6:14 PM (IST)

गोंडा। आगामी 27 फरवरी को होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जिले में पहली बार नये रिकाॅर्ड के साथ 26 फरवरी को 375 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाई जायेगी। इसको ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने माइक्रो प्लानिंग कर युद्धस्तर पर तैयारियां की हैं। इसकी सेटेलाइट से फोटोग्राफी होगी। इसके लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से भी सम्पर्क किया गया है।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मानव श्रृंखला के रास्ते में पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिख कर इसको ऐतिहासिक बनाने की अपील की है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में ऐसे सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर चर्चा की गई।


[@ UP ELECTION: चुनावी घमासान में निजी रिश्ते दांव पर]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

प्रभारी स्वीप अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि कर्नलगंज से परसपुर, बेलसर, तरबगंज, नवाबगंज, टिकरी, मनकापुर, दतौली चीनी मिल, धानेपुर, बाबागंज (श्रीनगर), इटियाथोक, खरगूपुर, गोकरन शिवाला, आर्यनगर, कौड़िया बाजार, रामापुर और कटरा बाजार होते हुए उद्गम स्थल तक मानव शृंखला का 225 किमी लम्बा आयताकार घेरा बनाया जाएगा।

इसके अलावा गोंडा-बलरामपुर मार्ग तथा बहराइच-फैजाबाद मार्ग पर भी 75-75 किमी लम्बी मानव शृंखला बनेगी, जो बहराइच मार्ग पर घुचुआपुर से शुरु होकर आर्यनगर, ठढ़वरिया, गोंडा नगर, खोरहंसा, दर्जीकुआं, बालेश्वर गंज, वजीरगंज और नवाबगंज होते हुए कटरा शिवदयालगंज तिराहे पर खत्म होगी। जबकि लखनऊ मार्ग पर भंभुआ से शुरू होकर कर्नलगंज, चौरी चौराहा, बालपुर, गोंडा नगर, सुभागपुर और इटियाथोक होते हुए जयप्रभा ग्राम (महराजगंज) तिराहे पर समाप्त होगी। सेक्टर और जोन बनाये गय हैं।

डीएम ने बताया कि मानव शृंखला को मूर्त रूप देने के लिए सभी मार्गों को जोन और सेक्टर में बांटा गया है। एक सेक्टर प्रभारी को पांच किमी का स्थान भरने की जिम्मेदारी दी गई है। इनके पर्यवेक्षण में हर किलोमीटर पर किमी. नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

[@ यूपी चुनाव: युवाओं में क्रेज, कटिंग करा बालों में बनवा रहे हैं चुनाव चिन्ह]