माॅक ड्रिल के दौरान बताए बचाव के गुर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 4:59 PM (IST)

भरतपुर। शहर में बुधवार को राज्य आपदा प्रतिसाद बल की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराजा बदन सिंह में माॅक ड्रिल की गई। इस दौरान टीम ने आपदा की स्थिति में किस प्रकार जनता का बचाव कर उन्हें राहत पहुंचाने और स्वयं के बचने के गुर सिखाए। टीम ने प्राकृतिक आपदा से संबंधित बचाव कार्यों के बारे में भी प्रदर्षन कर दिखया। इस अवसर पर आपदा प्रभारी पुष्कर पाण्डेय ने बताया कि भविष्य में आने वाली किसी भी आपदा में जनता के बचाव कार्यो के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होने बताया कि स्कूल में डेमो प्रदर्शन करने के पीछे विद्याार्थियों को आपात स्थिति के गुर सिखाना और ऐसे हालातों में धैर्य रखने की सीख दी गई।

[@ यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]