अतिरिक्त प्रधान सचिव लेंगे छह जिलों के उपायुक्तों की बैठक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 5:03 PM (IST)

नूहं। उपायुक्त मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारियों की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीएम विडों, बॉयोमेट्रिक प्रणाली व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय में सुबह 09 बजे से दोपहर 11 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहना सुनिश्चत करें। अगर वे फिल्ड में जाए तो अपना रुट चार्ट उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभपात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा सरकार के लक्ष्यों के अनुसार तय समय में विकास कार्य पूरे करें। ताकि आम जन मानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनोंओं का लाभ समय पर मिल सकें। उन्होंने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता 22 फरवरी को लघु सचिवालय के सभागार में छह जिलों के उपायुक्तों सहित जिला अधिकारियों की बैठक लेगें। इस बैठक में सीएम विडों, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं सहित आदि बिंदुओं के बारे चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा की जो भी घोषनाएं जिस विभाग से संबंधित उसे संबंधित अधिकारी उसी दिन उपायुक्त कार्यालय में आकार ऑनलाईन अपलोड करवाए।

[@ हरियाणा की बेटियों ने मचाई इंटरनेट पर धूम, लाखों हुए इनके दीवाने]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]