UP Election : दूसरे चरण में 66.5% वोटिंग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 4:02 PM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया। 11 जिलों की 67 सीटों के लिए वोट डाले गए। इस फेज में 66.5 प्रतिशत वोटिंग हुई।

यूपी में दूसरे चरण के लिए वोटिंग सुबह 7बजे शुरू हुई। 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 10.75 प्रतिशत रहा। 11 बजे बढ़कर 24.4 प्रतिशत दर्ज किया गया। दोपहर 1 बजे इसमें और वृद्धि हुई और इसने 42.2 प्रतिशत का आंकड़ा छू लिया। 3 बजे 54.27 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 66.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के मुस्लिम बहुल 11 जिलों की 67 सीटों पर हुए चुनाव में कुल 720 प्रत्याशी चुनाव में उतरे है। सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम 4 प्रत्याशी अमरोहा की धनौरा सीट से चुनाव मैदान में आए हैं।

ये हैं वे 11 जिले जहां हुए हैं चुनाव

सहारनपुर मुरादाबाद बिजनौर संभल रामपुर बरेली अमरोहा पीलीभीत लखीमपुर खीरी शाहजहांपुर बदायूं
बरेली जनपद के बहेडी में 55.5 फीसदी, मीरगंज में 55 फीसदी, भोजीपुरा में 54.2फीसदी, नवाबगंज में 55 फीसदी, फरीदपुर 52 फीसदी, बिथरी चैनपुर में 54 फीसदी, बरेली में 42 फीसदी, बरेली कैंट में 46 प्रतिशत अौर आंवला मतदान केंद्र पर 56.4 फीसदी वोटिंग हुई।


पिछले विधानसभा चुनाव में सपा को 67 सीटों में से 34 पर जीत मिली थी, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 17 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। भाजपा ने 10 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस, जो इस बार सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, मुश्किल से चार सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। इत्तेहादुल-ए-मिल्लत काउंसिल और पीस पार्टी जैसे क्षेत्रीय दलों को एक-एक सीट पर जीत मिली थी।

[@ यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]



दूसरे चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहे हैं, उनमें से 40 मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं।


721 उम्मीदवार इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बिजनौर, सहारनपुर और बदायूं मुख्य सीटें हैं।

--आईएएनएस

[@ UP ELECTION: पश्चिमी उप्र से निकलेगी जीत की राह]