प. बंगाल: बीएसएफ ने जब्त किया संदिग्ध पाउडर, 3 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 3:45 PM (IST)

कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ संयुक्त छापेमारी में हेरोइन जैसा 350 ग्राम संदिग्ध पाउडर बरामद किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के एस्त्रोसिया चौकी के बीएसएफ जवानों ने एनसीबी कोलकाता के अधिकारियों के साथ संयुक्त अभियान चलाया और 350 ग्राम ब्राउन पाउडर के साथ तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

ऐसा माना जा रहा है कि यह संदिग्ध पाउडर हेरोइन है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी (पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर) आर.पी.एस. जायसवाल ने एक बयान में कहा,

[@ दृष्टिहीन मुस्लिम ल़डकी को कंठस्थ है श्रीभागवत गीता]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

भगवानगोला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से तीन संदिग्धों मोहम्मद खैरूल इस्लाम, ओबेदुल रहमान व अजमेर शेख को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से 350 ग्राम ब्राउन पाउडर भी जब्त किया, जिसे संदिग्ध तौर पर हेरोइन माना जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ का दक्षिण बंगाल फ्रंटियर 2017 में पहले ही 9.45 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त कर चुका है और आठ तस्करों को गिरफ्तार कर चुक है।

[@ ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू]