सीनियर स्टेट फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन कल से

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 2:24 PM (IST)

गुरुग्राम। सीनियर स्टेट फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 16 से 19 फरवरी तक गुरुग्राम में किया जाएगा। 16 फरवरी को हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर इस चैम्पियनशिप का शुभारंभ करेंगे जबकि स्कूल स्पोर्टस प्रोमोशन फाउंडेशन के चेयरमैन एवं ओलंपिक टास्क फोर्स के सदस्य ओम पाठक अध्यक्षता करेंगे।

हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित करवाई जा रही इस चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर रेवाड़ी के विधायक रणधीर कापड़ीवास, गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, एमआरइआई के उपाध्यक्ष डा0 अमित भल्ला, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन संचालित सेंसर बोर्ड के सदस्य संजय भसीन, फिल्म कलाकार विंदु दारासिंह तथा पिरामिड इंफ्राटैक के प्रबंधक निदेशक दिनेश शर्माख्भी उपस्थित होंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव ललित चौधरी ने बताया कि हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू तथा कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह चौहान द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर चैम्पियनशिप की भव्य तैयारियां करवाई जा रही हैं। इसी प्रकार, 17 फरवरी को चैंपियनशिप मेंं भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य हनुमान सिंह भादु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव बिजेंद्र लोहान, जिला पार्षद सुशील चौहान और दीप चंद मिर्जापुर विशिष्ट अतिथि के तौर उपस्थित होंगे।

18 फरवरी को चैंपियनशिप के तीसरे दिन गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता अरिदमन सिंह बिल्लू, भाजपा की प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, राजपूत महासभा के अध्यक्ष सतेंद्र चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल सिंह, बलराज भड़ाना व जिला पार्षद धर्मेंद्र खटाना उपस्थित होंगे। पहले तीनों दिन फुटबॉल के मुकाबले ताऊ देवीलाल स्टेडियम में प्रात: 11 बजे शुरू होंगे।

[@ भ्रष्ट कर्मचारी के बारे में बताइये 5 लाख का इनाम पाइये ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]