बिजली कंपनियों के घाटे के लिए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ही दोषी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 1:55 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश में बिजली कंपनियों के घाटे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बिजली कंपनियों के घाटे का ठीकरा पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर फोड़ा है। बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के चलते वर्तमान सरकार को बिजली की समस्या को दूर करने के लिए उदय योजना के तहत 60 हजार करोड़ का लोन लेना पड़ा है, और इसलिए प्रदेश की जनता को 22 से 24 घंटे बिजली मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि अगर किसान बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ आंदोलन कर रहे है, तो वह यह भी जानते है कि इस स्थिति के लिए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ही दोषी है। आपको बता दे कि बीते मंगलवार को ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेंद्र सिंह ने भी बिजली कंपनियों के घाटे का हवाला देते हुए बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने में अपनी बेबसी दिखाई थी। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने आंदोलनकारी किसानों से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस का समर्थन दिया है। इसके अलावा सार्वजनिक निर्माण और परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बताया कि मार्च तक रोडवेज के बेड़े में 500 नई बस आ जाएंगी, इसके लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया है।

[@ सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]