ऋतिक ने रिलीज किया ‘वीरम’ का ट्रेलर, भव्यता में बाहुबली को टक्कर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017, 2:58 PM (IST)

रंग दे बसन्ती, आजा नच ले, लव शव ते चिकन खुराना, डिअर जिंदगी जैसी कुछ सफल-असफल हिन्दी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता कुणाल कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वीरम’ को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। ‘बाहुबली’ की सर्वत्र सफलता के बाद दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों के प्रति न सिर्फ दक्षिण भाषी दर्शकों का अपितु हिन्दी भाषी दर्शकों का ध्यान भी जरूरत से ज्यादा जाने लगा है। दर्शकों की दक्षिण भाषा की फिल्मों के प्रति बढती दीवानगी को देखते हुए अब वहां के निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों का प्रचार हिन्दी और अंग्रेजी मीडिया के साथ भी करने लगे हैं। इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से कुणाल कपूर अभिनीत यह फिल्म चर्चाओं में आ गई है। साउथ की फिल्मों में हमेशा से ही इतिहास खंगालने की परम्परा रही है और बाहुबली के बाद तो योद्धाओं का बाढ सी आ गई है। इसी कतार में कुणाल कपूर भी अपनी फिल्म वीरम के जरिए शामिल हो गए हैं।

[@ दिव्या भारती....एक अनसुलझी पहेली]

कुछ समय पहले जब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, तब सब लोग बस कुणाल कपूर द्वारा की गई अपने शरीर पर मेहनत को देखते ही रह गए थे, क्योंकि कुणाल कपूर की बॉडी पहले कभी भी इतनी बेहतरीन नहीं लगी थी, हर कोई कुणाल के उस पोस्टर को देख दांतों तले अंगुलिया दबा गया था और आज इसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ऋतिक रोशन ने अपने फेसबुक पेज के जरिये ट्रेलर को जारी किया है। इसे देखकर आप बस यही सोचेंगे कि यह फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी।

[@ कौन है ये बच्चा? जिसको गले लगाकर रोने लगे दबंग सलमान]

इस फिल्म में कुणाल कपूर 13वीं सदी के एक वॉरियर का किरदार निभा रहे हैं और ट्रेलर को देखने के बाद उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। ट्रेलर में उनकी मुस्कराहट, उनकी तलवारबाजी, यहां तक कि उनका चलना भी आपके रोंगटे खडे कर देगा। आप इस ट्रेलर को देखकर यह भरोसा नहीं कर पायेंगे कि हाल में आपने कुणाल कपूर को शाहरुख खान के साथ डिअर जिन्दगी एक बिंदास प्रोड्यूसर के रूप में देखा है। सशक्त फिल्म की गवाही दे रहा यह ट्रेलर इसके निर्देशक जयराज की भूरि-भूरि प्रशंसा करने को मजबूर कर देता है।

[@ कहां गुम हो गई गोविंदा की हिरोइन, ओ लाल दुपट्टे वाली...]

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक जयराज ने इस फिल्म को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडी है। निश्चित तौर पर यह फिल्म एस.एस. राजामौली की बाहुबली को टक्कर देती प्रतीत होती है। ट्रेलर में दिखने वाला फिल्म का एक-एक फ्रेम काबिल-ए-तारीफ है। निर्देशक जयराज और कुणाल कपूर अभिनीत यह फिल्म शेक्सपियर के मशहूर नाटक मैकबेथ पर आधारित है। इसी उपन्यास पर वर्षों पूर्व हिन्दी सिनेमा के सुप्रसिद्ध निर्देशक विशाल भारद्वाज ने इरफान खान, तब्बू और पंकज कपूर को लेकर ‘मकबूल’ का निर्माण किया था। लेकिन ‘वीरम’ इस फिल्म के बिलकुल अलग है।

[@ संजय ने लगाया पूरा जोर, पर आलिया इसके लिए नहीं मानी...]

यह फिल्म मलयालम भाषा में बनाई है, जहां इसे 24 फरवरी को प्रदर्शित किया जाएगा और हिन्दी में इसे मार्च माह में प्रदर्शित किए जाने की संभावना है। हाल में दिए अपने एक साक्षात्कार में कुणाल कपूर ने बताया था कि ‘वीरम’ को मलयालम भाषा में शूट करना बहुत मुश्किल था, मलयालम बहुत ही कठिन भाषा है क्योंकि अब मैं मलयालम में यह फिल्म कर चुका हूं तो अब मुझे लगता है कि मैं किसी भी भाषा में फिल्म कर सकता हूं।

[@ जब अजय TO आमिर ने किया FIRST किस!]