जाट आंदोलन खत्म करने की सरकार की मंशा नहीं-अशोक तंवर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017, 3:03 PM (IST)

फतेहाबाद। यहां के रेस्ट हाउस मे आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने एक प्रैस कांफ्रेस को संबोधित किय। जिसमे उन्होंने जाट आंदोलन को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि जाट आंदोलन को लेकर सरकार की मंशा सही नही लग रही है। सरकार की ओर से जो कमेटी बनाई गई है उसमे सांसदो और विधायको को जगह नही दी गई। जनता सांसदो और विधायकों को किसलिए चुनकर भेजती है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले मे जल्द ही कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि जो लोग खुद के साथ अन्याय महसूस कर रहे है उनका हल हो सके।
वही इनेलो के द्वारा 23 फरवरी को एसवाईएल नहर खोदने के सवाल पर तंवर ने कहा कि अभय चौटाला एसवाईएल के नाम पर राजनीतिक स्टंट हो रहा है। अकाली दल इनैलो का सदा से ही सहयोगी रहा है। उनकी इस बार सीटे नही आ रही है। अगर इनैलो को एसवाईएल की तनी ही चिंता हे तो वह पंजाब मे जाकर नहर खोदे, हरियाणा के अंबाला मे नहर खोदकर क्या साबित करना चाहते है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा भी सरस्वती नदी के नाम लोगो को ठगा गया हैं । चोटाला के जेल मे ठाठ लेने के बयान पर कहा कि अगर इतने की ठाठ है तो अपने अन्य साथियों को भी चौटाला साथ ही जेल मे ले जाए।बीजेपी पर आरोप लगाए कि धार्मिक भावनाओं को भड़का कर राजनीति करना बीजेपी की पुरानी आदत है और यूपी मे भी आजक यही देखने को मिल रहा है।

[@ भ्रष्ट कर्मचारी के बारे में बताइये 5 लाख का इनाम पाइये ]