अनोखे अंदाज में मनाया वैलेंटाइन डे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017, 2:17 PM (IST)

जयपुर। वैलेंटाइन डे के इस ख़ास दिन पर जहां एक ओर शहर के सभी लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर झालाना डुंगरी विकास महासंघ द्वारा झालाना डुंगरी फेज 4 में वृद्धजनों के जोड़ों को समान्नित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी दिनेश राय भाटी मौजूद रहें। जिन्होंने वृद्धजनों को साफा और महिलाओं को शॉल देकर सम्मानित किया। इस दौरान वृद्धजनों ने अपने जीवन साथी को वरमाला डाल और गुलाब का फुल देकर एक अनोखा वेलेंटाइन डे मना कर अपना प्यार का इजहार किया।
अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वैलेंटाइन डे पर युवा वर्ग की सोच को वृद्धजनों के प्रति आदर सम्मान और सद्वव्यवहार की भावना को जाग्रत करना है।
आगें तस्वीरों में देखें...

[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]

आगें तस्वीरों में देखें...

[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]

[@ गर्ल्स के उत्साह, उमंग और उत्सव में खिली दिल की धडक़न]