क्या बात है...2018 दो सुपर सितारों का डबल धमाका, BO 1400 करोड

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017, 11:59 AM (IST)

वर्ष 2016 में दो बडी फिल्में देने वाले सलमान खान और आमिर खान अब अपनी फिल्मों की कमाई को देखकर ललचाने लगे हैं। वर्षों से वर्ष में एक ही फिल्म देने वाले यह सितारे अब दो-दो फिल्में एक ही वर्ष में देने की शुरूआत 2018 से करने जा रहे हैं। जब से बॉलीवुड के गलियारों में इन अफवाहों ने जोर पकडा है तभी से बॉक्स ऑफिस विश्लेषक अभी से उनकी कमाई का कयास लगाने लग गए हैं। एक तरफ आमिर खान जहां अपनी अगली फिल्मों की तैयारी में जुट गए हैं, वो एक बार फिर सलमान खान को चुनौती देने आ रहे हैं और वहीं सलमान खान ने भी आमिर खान से मुकाबला करने के लिए अपनी कसर कस ली। अगर यह अफवाहें सही हैं तो फिर 2018 में घमासान होने वाला है। आमिर खान ने आदित्य चोपडा की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के बाद सिद्धार्थ रॉय कपूर के बैनर तले बनने वाली पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक को स्वीकार कर लिया है और कहा जा रहा है कि यह फिल्म भी वर्ष 2018 के मध्य में प्रदर्शित होगी, क्योंकि वर्ष 2018 की दीवाली पर आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तां प्रदर्शित होगी।


[@ कोर्ट..केस..कचहरी..और फिल्म सुपरहिट! ]

इसे देखते हुए यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि आमिर खान की यह फिल्म जुलाई या अगस्त माह में प्रदर्शित होगी। वैसे हमारे आंकलन के अनुसार आमिर खान अपनी इस बायोपिक को गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन प्रदर्शित करने का प्रयास करेंगे, उस दिन मंगलवार का दिन होगा और वीकेंड पांच दिन का मिल जाएगा। सलमान खान भी वर्ष 2018 में अपनी दो फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर तैयार हो रहे हैं। हालांकि अभी तक उनकी किसी भी फिल्म के वर्ष 2018 में प्रदर्शित होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।


[@ पत्नी नम्रता के बारे में ये हैं महेश बाबू के विचार]

वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी तीन फिल्में ऐसी हैं जिन पर वे एक था टाइगर के सीक्वल टाइगर जिंदा है के बाद काम शुरू करेंगे। इनमें से पहली फिल्म अरबाज खान के निर्देशन में बनने वाली दबंग-3 है, दूसरी फिल्म साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनने वाली किक-2 और तीसरी फिल्म उनके बहनोई अतुल अग्निहोत्री की कोरियर फिल्म ओड टू माइ फादर का रीमेक है, जिसकी चर्चा इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में सर्वाधिक है।


[@ ठगी और चोरी करके भी हो गए सुपरहिट!]

कहा जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन सुल्तान और टाइगर जिंदा है का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जफर करेंगे। अब इन दोनों सितारों की दो-दो फिल्मों का प्रदर्शन होना मतलब बॉक्स ऑफिस सिंहासन के लिए घमासान होना है। यह घमासान बॉक्स ऑफिस के लिए शुभ है यदि चार ब्लॉकबस्टर फिल्में एक ही वर्ष में प्रदर्शित होती हैं तो तय है कि अकेले यह दोनों सितारे बॉक्स ऑफिस पर 1400 करोड का कारोबार देंगे। वैसे भी पिछले नौ वर्ष से आमिर खान और सलमान खान की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर चल रही है।


[@ जब पहले ब्वॉयफ्रेंड से मिली दीपिका तो हुआ कुछ ऐसा.... ]

इन नौ वर्षों पर गौर किया जाए तो आमिर खान का पलडा भारी रहा है। वर्ष 2016 को ही देख लीजिए सलमान खान की सुल्तान ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड का कारोबार किया, वहीं आमिर खान की दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 390 करोड के आंकडे को छुआ। वैसे यह ताज्जुब की बात है कि बॉलीवुड सिर्फ इन दो सितारों के बलबूते पर चल रहा है। पिछले 9 सालों से आमिर खान और सलमान खान के अलावा किसी अन्य सुपर सितारे ने साल की सबसे बडी फिल्म नहीं दी है।


[@ अक्षय दे रहे हैं ट्विंकल को धोखा, कर रहे इस बॉलीवुड अभिनेत्री को डेट! ]

आमिर सलमान के अलावा एक मात्र शाहरुख खान ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने 9 साल पहले बॉक्स ऑफिस को सबसे बडी फिल्म ओम शांति ओम दी थी। इसके बाद सिर्फ आमिर खान और सलमान खान का जलवा ही बॉक्स ऑफिस पर नजर आता रहा है। दोनों ने इन 8 सालों में बॉक्स ऑफिस को 4-4 बडी फिल्में दी हैं लेकिन दंगल ने सब कुछ पलट दिया।


[@ कौन है ये बच्चा? जिसको गले लगाकर रोने लगे दबंग सलमान]

अब आमिर खान के खाते में 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं वहीं सलमान के खाते में 4 ब्लॉकबस्टर हैं लेकिन इस वर्ष आमिर खान की कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हो जा रही है ऐसे में सलमान खान 2017 में दो बडी सफल फिल्में—ट्यूबलाइट और टाइगर जिंदा है—देने के बाद आमिर से एक फिल्म आगे हो जाएंगे और यह क्रम तब तक ऐसा ही रहेगा जब तक आमिर किसी वर्ष में तीन या स्वयं सलमान किसी वर्ष में कोई फिल्म न दें।

[@ आज भी इनकी खूबसूरती के कायल हैं लोग ]