इस मंदिर में बसंत पंचमी से होली तक प्रस्फुटित होता है प्रेम का पराग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017, 10:18 AM (IST)

जोधपुर। हिंदू रीति में प्रेम का वर्णन सदियों पुराना है और माना गया है कि प्रेम जीवन का वह रंग है जो खूबसूरत और सुंदर की परिभाषा के नजदीक लेकर जाता है। जोधपुर में गंगश्यामजी के ऐतिहासिक मंदिर में कोई एक दिन नहीं, बल्कि बसंत पंचमी से होली तक प्रेम का पराग प्रस्फुटित होता है। इस मंदिर में आपको मदहोश करने वाले मधुसदन का निकटम एहसास होगा। खूबसूरत रंग, मनभावन संगीत और प्रेम के पराग के फलने और फूलने का ऐसा सामंजस्य आपको इस मंदिर में देखने को मिलेगा।

मनमोहक मदन के राग को अपने मनमंदिर में बसाने वाले राजेन्द्र श्रोत्रिय कहते है कि आखिर क्यों प्रेम को एक निश्चित दिन की परिधि में बांधने के नाहक प्रयास हो रहे हैं। श्रीकृष्ण का अवतार हमारी संस्कृति का ऐसा वर्णन भी है, जिसमें इस शब्द का व्यापक विस्तार हमें जीवन दर्शन के रूप में मिलता है।

जोधपुर के गंगश्यामजी के मंदिर में बसंत ऋतु से शुरू होने वाले प्रेम के रंग होली तक खिलते हैं और यही वजह है कि यहां कान्हा के ऐसे गीत भी गाए जाते हैं जो इंसान के मन को अनंत आनंद के करीब लेकर जाते हैं।



[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]

श्रवण कुमार उपाध्याय कहते हैं कि निसंदेह श्री मधुसूदन के मदहोश कर देने वाले अहसास को सदियों से महसूस किया जाता है, लेकिन वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण किया जा रहा है, जिससे हिंदू मान्यताओं को आघात पहुंच रहा है। अगर लोगों को प्रेम अच्छा लगता है तो उन्हें हिंदू मार्ग का अनुसरण करना चाहिए, शर्तिया ही वे मान जाएंगे कि वास्तव में मधुसूदन के मंदिर में प्रेम का पराग अनंत रूप से बसता है।

इतना ही नहीं तभी तो पाश्चात्य शैली के रंग हमारी संस्कृति के आगे फीके पड़ जाते हैं। यही वजह भी है कि पश्चिमी देशों में बसंत से होली तक हमारी संस्कति के अनुरूप जीवन में प्रेम के पराग को जानने के प्रयास हो रहे हैं और वे अनुसरण कर रहे हैं।

[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]