भारतीय धरती पर बांग्लादेश इस मामले में आया दूसरे स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 फ़रवरी 2017, 3:16 PM (IST)

नई दिल्ली। आम तौर पर भारतीय पिचों पर स्पिनर्स को जबरदस्त मदद मिलती है और ऐसे में विदेशी टीमों के बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं। टेस्ट की चौथी पारी में दबाव और भी ज्यादा होता है, इसके बावजूद बांग्लादेश हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ जबरदस्त जुझारूपन दिखाने में सफल रहा।

भारत में एक जनवरी 2000 के बाद से चौथी पारी में बल्लेबाजी करने पर सबसे ज्यादा रन जुटाने के मामले में बांग्लादेश दूसरे स्थान पर आ गया है। बांग्लादेश ने 100.3 ओवर में 250 रन बनाए। हालांकि बांग्लादेश को 459 रन के मुश्किल लक्ष्य के सामने 208 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्ला ने 149 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाए।

अब हम देखेंगे 1 जनवरी 2000 के बाद से भारतीय धरती पर विदेशी टीम की ओर से टेस्ट की चौथी पारी में बनाए गए 9 और सबसे बड़े स्कोर :-

[@ इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे रह गए फाफ डु प्लेसिस, ये हैं टॉप 10]

1

टेस्ट कब से शुरू : 8 अक्टूबर 2003
कहां : अहमदाबाद
टीम : न्यूजीलैंड
चौथी पारी का विवरण : 107 ओवर में 272/6 रन
टॉप स्कोरर : क्रेग मैकमिलन (नाबाद 83 रन)
नतीजा : ड्रा


[@ टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]

2

टेस्ट कब से शुरू : 18 दिसंबर 2005
कहां : अहमदाबाद
टीम : श्रीलंका
चौथी पारी का विवरण : 92.3 ओवर में 249 रन
टॉप स्कोरर : तिलकरत्ने दिलशान (65 रन)
नतीजा : भारत 259 रन से जीता


[@ मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

3

टेस्ट कब से शुरू : 10 दिसंबर 2005
कहां : दिल्ली
टीम : श्रीलंका
चौथी पारी का विवरण : 91.2 ओवर में 247 रन
टॉप स्कोरर : मर्वन अट्टापट्टू व महेला जयवर्धने (67-67 रन)
नतीजा : भारत 188 रन से जीता


[@ इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे रह गए फाफ डु प्लेसिस, ये हैं टॉप 10]

4

टेस्ट कब से शुरू : 22 सितंबर 2016
कहां : कानपुर
टीम : न्यूजीलैंड
चौथी पारी का विवरण : 87.3 ओवर में 236 रन
टॉप स्कोरर : ल्यूक रोंची (80 रन)
नतीजा : भारत 197 रन से जीता


[@ इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे रह गए फाफ डु प्लेसिस, ये हैं टॉप 10]

5

टेस्ट कब से शुरू : 16 मार्च 2005
कहां : कोलकाता
टीम : पाकिस्तान
चौथी पारी का विवरण : 91.3 ओवर में 226 रन
टॉप स्कोरर : शाहिद आफरीदी (59 रन)
नतीजा : भारत 195 रन से जीता


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

6

टेस्ट कब से शुरू : 30 नवंबर 2007
कहां : कोलकाता
टीम : पाकिस्तान
चौथी पारी का विवरण : 77 ओवर में 214/4 रन
टॉप स्कोरर : यूनुस खान (नाबाद 107 रन)
नतीजा : ड्रा


[@ तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

7

टेस्ट कब से शुरू : 11 मार्च 2001
कहां : कोलकाता
टीम : ऑस्ट्रेलिया
चौथी पारी का विवरण : 68.3 ओवर में 212 रन
टॉप स्कोरर : मैथ्यू हेडन (67 रन)
नतीजा : भारत 171 रन से जीता


[@ 37 साल के नेहरा आए दूसरे स्थान पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]

8

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2008
कहां : नागपुर
टीम : ऑस्ट्रेलिया
चौथी पारी का विवरण : 50.2 ओवर में 209 रन
टॉप स्कोरर : मैथ्यू हेडन (77 रन)
नतीजा : भारत 172 रन से जीता


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

9

टेस्ट कब से शुरू : 30 सितंबर 2016
कहां : कोलकाता
टीम : न्यूजीलैंड
चौथी पारी का विवरण : 81.1 ओवर में 197 रन
टॉप स्कोरर : टॉम लैथम (74 रन)
नतीजा : भारत 178 रन से जीता

[@ टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]