बावरिया गिरोह से भारी मात्रा में असलहा व लूट का सामान जब्त, 10 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 फ़रवरी 2017, 6:38 PM (IST)

बस्ती। अन्तर्राज्यीय बावरिया गिरोह के 10 सदस्यों को बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापा मारकर इस गिरोह के द्वारा चलाई जा रही असलहे की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में असलहा, लूट के जेवरात व कपड़े भी बरामद किये हैं। पकड़े गये बावरिया गिरोह के सदस्य औरैया जनपद के निवासी है।

ये शातिर बदमाश मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं और विगत कई वर्षों से औरय्या जनपद में रह रहे थे। धनजीत गैंग का मुखिया है, ये बदमाश एक मकान किराए पर लेकर रहता है। ये लोग कम्बल बेचने के बहाने घर और दुकान की रेकी करते थे और रात में घर का ताला या दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में जनपद में 7 चोरी की घटनाओं को इन्होंने कबूल किया है।

[@ UP ELECTION: पश्चिमी उप्र से निकलेगी जीत की राह]


वहीं एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय का कहना है की ये बदमाश चोरी, डकैती की घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ असलहा बनाकर अन्य बदमाशों को सप्लाई करते थे।

[@ श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके]