सपा विधायक अरुण वर्मा पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती की हत्या

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 फ़रवरी 2017, 5:15 PM (IST)

सुल्तानपुर। सदर विधानसभा से सपा विधायक और वर्तमान सपा प्रत्याशी अरुण वर्मा पर गैंग रेप का आरोप लगाने वाली युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि पीड़िता की गला दबा कर हत्या करके शव को गांव के पंचायत घर के पीछे फेंक दिया गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।

दरअसल ये मामला है जयसिंहपुर थानाक्षेत्र के चोरमा गांव का। इसी गांव की रहने वाली एक किशोरी ने अक्टूबर 2013 में सदर विधायक अरुण वर्मा सहित उनके आठ साथियों पर गैंग रेप का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। यह हाईप्रोफाइल मामला राजधानी तक खूब गूंजा। आज भी न्यायालय में मामला विचाराधीन है। परिजनों के मुताबिक शनिवार शाम को युवती किसी कार्य से घर से निकली थी लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी। देर रात तक वापस नही लौटने पर परिजनों ने डायल 100 पर फोन करके पुलिस को जानकारी दी।

थोड़ी ही देर बाद डायल 100 की टीम किशोरी के घर पहुंची और खोजबीन के दौरान युवती का शव घर से थोड़ी दूर स्थित पंचायत घर के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया। परिजनों की माने तो युवती के गले पर काला निशान है जिसे देखकर लगता है कि गला दबाकर किशोरी की हत्या कर दी गयी है। परिजनों के अनुसार सपा विधायक अरुण वर्मा से इनकी रंजिश चल रही थी। जिसका मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है।

[@ अमेठी में अब रानी v/s रानी के बीच होगी चुनावी जंग, हुआ कानूनी फैसला]


वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस कप्तान पवन कुमार के मुताबिक युवती का गला घोंट कर हत्या किये जाने की आंशका जताई जा रही है।

फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मिलने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। पुलिस सपा विधायक के खिलाफ रेप मामले को भी लेकर तफ्शीस कर रही है।

[@ अमेठी में अब रानी v/s रानी के बीच होगी चुनावी जंग, हुआ कानूनी फैसला]



रेप पीड़िता की हत्या के बाद सपा विधायक ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया।


उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।



ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग