सूफी गायक कलाकार कैलाश खेर के नाम रहा वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 फ़रवरी 2017, 9:56 PM (IST)

उदयपुर। वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हो गया। फेस्टिवल का आगाज राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किया। इस मौके पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजुद रहे। तीन दिन तक आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में देश-विदेश से आए 150 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर शहरवासियों का मनोरंजन कर रहे हैं। फेस्टिवल की शुरुआत कनाडा के नियाज और ईरान के आजम अली की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।

फेस्टिवल का आगाज पूरी तरह देश के ख्यातनाम सूफी गायक कलाकार कैलाश खेर के नाम रहा। शहर में पहली बार अपनी प्रस्तुति देने आए कैलाश खेर ने अपनी सूफियाना आवाज से फेस्टिवल का समा बांध दिया। एक घंटे से भी अधिक समय तक चली उनकी हर प्रस्तुति पर शहरवासी जमकर थिरके। इस दौरान जब कैलाश ने अपना सुपर हिट गाना बम लहरी गाया तो सर्द रात भी जवां हो गई।

[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]

इस दौरान युवाओं ने जम कर डांस करते हुए फेस्टिवल का लुप्त उठाया। फेस्टिवल के दौरान कैलाश खेर ने लेकसिटी के खूबसूरती की सराहना करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने शहर का साफ रखने का भी आह्वान किया।

[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]