मनरेगा में हो रही भारी अनियमिताए : लोकेन्द्र

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 फ़रवरी 2017, 7:34 PM (IST)

कुल्लू। जिला परिषद् सदस्य एवं माकपा नेता लोकेन्द्र कुमार ने खंड आनी में मनरेगा में हो रही अनियमिताओं को नियमित तरीके से करने का बीडा उठाया है। इस विषय में उन्होंने खंड विकास अधिकारी आनी जगदीप कंवर से भी मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन को आडे हाथों लेते हुए कहा है कि मनरेगा कार्य को प्रशासन अपने तरीके से चला रहा है। मनरेगा कानून के अन्तर्गत कार्य बिल्कुल भी नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायतों में जो भी कार्य शैल्फ में डाले जाते हैं वो भी अपनी मर्जी से डाले जाते हैं। मनरेगा प्रारूप 4 और 5 को बिल्कुल दरकिनार किया जा रहा है। मनरेगा कानून के मुताबिक कार्य समाप्ति के 15 दिनों के बाद भुगतान किया जाता है परन्तु खंड आनी की बहुत सारी पंचायतों के अन्दर मनरेगा मजदूरों को लगभग तीन साल पहले का भी अभी भुगतान नहीं किया गया है।
लोकेंद्र ने बताया कि यह वाकया लझेरी पंचायत में वार्ड रशांडी में रहने वाली गरीब मजदूर चबेलू देवी के साथ हुआ है और इस तरह के अन्य मामला कौशल्या देवी पंचायत कराणा के साथ भी हुआ है, जिनकी मनरेगा पेमैंट किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते में जाती है और भी इस तरह के मामले आए दिन आते रहते हैं। जिप सदस्य लोकेन्द्र कुमार का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि भी मनरेगा कार्य में भाई.भतीजावाद करते हैं। सभी पंचायतों में कुछेक परिवार ऐसे भी हैं जिनका कार्य एक बार भी शैल्फ में नहीं डाला गया है, जबकि कुछ परिवारों के कार्य साल में दो बार भी किए जाते हैं। ये सारी अनियमिताएं पंचायत प्रधान, सचिव व ग्राम रोजगार सेवक की सांठ-गांठ से करवाए जाते हैं।
20 को होगा आन्दोलन
हिमाचल किसान सभा के प्रधान प्रताप ठाकुर, सचिव गीता राम, मिलाप ठाकुर, टिकम राम,चमन भारती, वेद प्रकाश और इसके साथ भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई के सदस्य सत्यापाल सिंह, राजेश रैना, अमित, टेक चन्द, रवि ठाकुर व योगराज शर्मा आदि ने भी मनरेगा में हो रही अनियमिताओं के खिलाफ संघर्ष तेज करने का फैसला लिया है और 20 फरवरी को दूध,मनरेगा अनियमिताएं व नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है और इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न गांवों में बैठकों का आयोजन भी कर रहे हैं।

[@ अजब-गजबः नमक के दाने पर पेंटिंग का रिकार्ड]