बिजनौर: मतदान से पहले युवक की हत्या से तनाव, पुलिस बल तैनात

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 फ़रवरी 2017, 08:22 AM (IST)

बिजनौर। यूपी में आज विधानसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान हो रहा है। लेकिन मतदान से पहले कल रात बिजनौर में एक युवक की हत्या से तनाव का माहौल हो गया है। मतदान और क्षेत्र में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस की भारी संख्या में तैनाती कर दी गई है।

बिजनौर एसपी खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर के नया गांव निवासी कल शुक्रवार रात आठ बजे अपने पिता संजय के साथ खेत पर गया था। तभी कुछ लोगों ने विशाल पर हमला कर दिया और गोली लगने से विशाल की मौत हो गई।

विशाल को दो गोलियां मारी गई। वहीं विशाल के पिता पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घायल अवस्था में संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया। संजय का कहना है कि पेंदा गांव के पूर्व प्रधान इकबाल करीब 10-12 लोगों के साथ वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया।


[@ फेसबुक पर हुआ इश्क भारी पडा युवती को ]

सडकों पर उतर आए लोग:
विशाल की हत्या से गुस्साए लोगों ने नजीबाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद लोग नारेबाजी करते हुए सडक पर आ गए। प्रदर्शनकारी हमलावरों की फौरन गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

[@ ड्रेस पसंद नहीं आई तो पति ने चबाई पत्नी की नाक ]