सीएम को यहीं बुलाओ, तब उतरूंगा टावर से नीचे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 10:32 PM (IST)

झुंझुनूं। जिले के बदनगढ़ ग्राम पंचायत के खुडिया गांव का नरेश मेघवाल शुक्रवार की सुबह गांव में लगे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। प्रशासन कई घंटों तक मनुहार करता रहा, लेकिन 35 वर्षीय युवक प्रशासन को बार-बार छकाता रहा। आखिरकार साढ़े सात घंटे बाद युवक नीचे उतरा तो उसको प्रशासन अपने साथ बदनगढ़ ग्राम पंचायत लेकर गई।

हुआ यूं कि नरेश मेघवाल टॉवर पर चढ़ गया। ग्रामीणों को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पहले मण्ड्रेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे तो पीछे पीछे ही चिड़ावा एसडीएम और तहसीलदार भी पहुंच गए। प्रशासन ने कई बार फोन से युवक के साथ सम्पर्क भी किया।

युवक ने पहले अपने कर्जा माफ करने तो फिर आधार एवं बीपीएल कार्ड बनाने, फिर शौचालय बनाने और फिर तीन बच्चियों को सरकार से मिलने वाली 50-50 हजार की मदद की मांगे रखीं। प्रशासन ने इन मांगों को मान लिया तो फिर युवक ने सीएम को मौके पर बोलने के लिए मांग रख दी। प्रशासन जीतोड़ मशक्त करता रहा, लेकिन युवक नीचे आने की हामी तो भरता रहा, लेकिन नीचे नहीं आया।

श्योपुरा सरपंच नीतिराज शेखावत, उप प्रधान रणधीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मोबाइल के जरिए सम्पर्क किया और नीचे उतारने की बात कही। करीब साढ़े सात घंटे के बाद युवक नीचे उतर आया।

आपको बता दे कि नरेश मेघवाल मजदूरी करता है तथा पंचायत समिति चिड़ावा में पिछले चार दिनों से आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड और बीपीएल कार्ड बनाने के लिए चक्कर लगा रहा था लेकिन वहां पर सुनवाई नहीं होने के चलते उसने ये कदम उठाने की सोची। नरेश पूरी तैयारी के साथ टॉवर पर चढ़ा साथ में पानी की बोतल तक लेकर टॉवर पर गया था।

[@ खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम]