महाशि‍वरात्रि : बैंड बाजे के साथ निकलेगी भगवान शि‍व की शोभायात्रा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 9:33 PM (IST)

सवाई माधोपुर। जिले के चौथ का बरवाडा कस्बे के समीप स्थित धुश्‍मेश्‍वर मंदिर में 24 फरवरी से पांच दिवसीय महाशि‍वरात्रि मेला शुरू होगा।

मंदिर ट्रस्ट और ग्राम पंचायत शि‍वाड की ओर से मेले की तैयारियां जोश-शोर से चल रही हैं। मंदिर परिसर एवं पहाडी पर स्थित बनी देवगिरी पर्वत पर बनी प्रतिमाओं पर रंग रोगन का कार्य ट्रस्ट द्धारा करवाया जा रहा है। धर्मशालाओं में भी सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।

मंदिर परिसर में लगी रोशनी के लिए फलड लाइटें एवं देवगिरि पर लगी फलड लाइटों का साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है और मंदिर परिसर में लगे सी सी टीवी को चैक किया गया, साथ ही मंदिर में रंग रोगन का कार्य भी तेजी जारी है। मंदिर ट्रस्ट प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 24 फरवरी से बैण्ड बाजे के साथ भगवान शि‍व की शोभा यात्रा निकाली जाएगी और मुख्य अतिथि द्धारा मंदिर शि‍खर पर ध्वजारोहण किया जाएगा।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...]

महाशि‍वरात्रि मेले पर ग्राम पंचायत द्धारा भजन संध्या का आयोजन होगा 26 फरवरी को दशहरा मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। निकट के कस्बे में भी अरणेश्‍वर महादेव स्थल पर भी शि‍वरात्रि मेले की तैयार कि जारही है।

[@ इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!]