भरतपुर : अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद, दो जने गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 8:08 PM (IST)

भरतपुर। थाना पहाडी़ पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री ले जा रहे दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है।

जिला पुलिस अक्षीक्षक कैलाशचंद्र विश्नोई ने बताया कि पहाडी थाना क्षेत्र में घाटमीका के पास शुक्रवार को विस्फोटक से भरी एक टाटा 407 गाडी नम्बर आरजे 05 जीबी 2018 पुलिस द्वारा पकडी गई है। उन्होंने बताया कि पहाडी़ क्षेत्र में अवैध विस्फोटक पदार्थाें से अवैध खनन की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी।

थानाधिकारी पुलिस थाना जुरहरा योगेन्द्रसिंह के नेतृत्व में पहाडी थाना व जुरहरा थाना के पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई। टीम ने गांव घाटमीका के पास एक गाडी़ टाटा 407 को चैक किया तो गाडी़ में विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ मिला।

गाडी़ के चालक शेर मोहम्मद पुत्र सिताब व खलासी मौहम्मद हासिम पुत्र अतरू मेव निवासियान भौरी थाना पहाडी ने पूछताछ में विस्फोटक पदार्थ राॅयल इन्टर प्राइजेज गांव भौरी से भरना बताया।

गाडी़ को चैक किया गया तो गाडी में 207 पेटी बूस्टर, 2 बंडल फ्यूज वाॅयर, 3 सैफ्टी फ्यूज वाॅयर व 162 डैटोनेटर मिले। दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उक्त माल मुकर्रम आलम, ईशा व आजाद के खनन कार्य के लिए नांगल ले जा रहे थे। आरोपियो को विस्फोटक पदार्थ ले जाने के नियमों के बारे में कोई जानकारी नही है। दोनों आरोपियों को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]