प्रदेश सरकार की पूरी दाल ही काली हो चुकी है : तिवाड़ी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 7:42 PM (IST)

भीलवाड़ा। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व दुर्गा वाहिनी के प्रदेशाध्‍यक्ष घनश्‍याम तिवाडी़ शुक्रवार को भीलवाड़ा पहुंचे। उनका सर्किट हाऊस में दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बाद में तिवाडी़ ने नगर परिषद स्थित महाराणा प्रताप सभागार में बढ़ते धनबल व टूटता कार्यकर्ताओं का मनोबल विषयक संगोष्‍ठी में भाग लिया। जिसमें उन्‍होंने भाजपा के गिरते हुए स्‍तर के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया।

संगोष्‍ठी में तिवारी ने कहा कि हम उस पार्टी के लोगों में है जिसमें यदि भ्रष्‍टाचार आ जाए तो उसे भंग कर देते हैं। कोई हमसे अपेक्षा करे कि पंडित दीनदयाल की पार्टी को दलालों की पार्टी बना दिया जाए तो यह हमसे नहीं होगा। आज 90 साल में पहली बार पार्टी को अाघात लगाने का काम हो रहा है तो वह राजस्‍थान में हो रहा है। इसलिए मैंने चुनाव से पहले ही कह दिया था कि मैं इस सरकार में कोई मंत्री पद नहीं लूंगा।

भीलवाडा़ में लगे भाजपा चरित्र पोस्‍टर के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि ऐसे पोस्‍टरों की मैं निन्‍दा करता हूं और इस प्रकार के कार्य नहीं होने चाहिए। बाद में उन्‍होंने संगोष्ठी में तंज कसते हुए उदाहरण देकर कहा कि यहां के अध्‍यक्ष से ज्‍यादा तो प्रदेशाध्‍यक्ष के हालात खराब है। इसलिए हम किस नेतृत्‍व से इसकी शिकायत करें।

उन्‍होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की दाल में काला नहीं है, बल्कि पूरी दाल ही काली हो चुकी है। उन्‍होने जिन्‍दल के मामले में भी सरकार को आडे़ हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस के खिलाफ हमने ब्‍लैक पेपर निकालकर विरोध किया था, लेकिन सरकार बनते ही हमने ही उसका पक्ष ले लिया। यह ईमानदारी का है या भ्रष्‍टाचार का मामला है। नेतृत्‍व परिवर्तन के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि जिन्‍होंने उन्‍हें पदभार दिया है, वही उन्‍हें हटा सकते हैं। एमएलए के हाथों में कुछ भी नहीं है। आज राजस्‍थान में सबसे विकट और विषम परिस्थितियां है।

उन्‍होंने तो यहां तक कह दिया कि मैं वसुन्‍धरा सरकार का अंग ही नहीं हूं। टिकट कटने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि यदि सरकार का कोई विरोध करता है और उसका टिकट कटता है तो मैं उसको टिकट दे दूंगा। एमएलए साथ होने के सवाल पर उन्‍होंंने कहा‍ कि सारे एमएलए मेरे साथ हैं और मैं बहुत सही कार्य कर रहा हूं।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]