अकाली नेताओं ने पैसे बांटने के मामले में सफाई दी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 7:23 PM (IST)

जालंधर। मजीठा में अकाली नेताओ द्वारा पैसे बांटने का आरोप कांग्रेस के नेताओं ने लगाकर उन पर मजीठा में मामला दर्ज कराया, आज जालंधर में राणा ने प्रेस कांफ्रेंस करके मामले कि सफाई दी, खुद को निर्दोष बताया। दोषी कांग्रेसी नेताओ को गिरफ्तार करनी कि मांग कि, इस मामले में अकाली नेता कि जमानत हो चुकी है जबकि कांग्रेस के नेताओं पर भी मामला दर्ज है। राणा ने मामले को लाली मजीठिया कि साजिश बताया इस मामले में राणा पर केस दर्ज करवा दिया गया था।
राणा ने बताया कि हमारी ड्यूटी लगी तो हम मजीठा में काम कर रहे थे लेकिन जब आहार जाने को कहा तो हम चले आये। हमने बूथों पर ड्यूटी देनी थी तो हम वापिस गए तो हमें रास्ते में कांग्रेस वालों ने घेरा डाल लिया। हमें पीटा गया, पगड़ी उछाली ,हमें बंधक बनाये रखा। तलाशी लेकर मेरी जेब से पैसे निकाल लिए। थोड़े थोड़े पैसे हम सबके पास थे। अपनी तरफ से दो दो हजार के नोट वहां रख कर साबित करने कि कोशिश कि कि हम नोट बांट रहे थे। वीडियो बना कर साबित करने कि कोशिश कि पुलिस हमें ले गयी। साथ ही मामला दर्ज कर लिया। हमने उच्च अधिकारीयों को बताया तो उन पर भी मामला दर्ज किया, लाली मजीठिया का भाई और साथी थे। हमारी प्रशासन से मांग है कि मेरा छीना मोबाईल और सोने कि चेन आदि दिलवाई जाए। पुलिस ने अभी तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है। अकाली भाजपा सरकार फिर बनने वाली है जिससे ऐसा इन्होंने किया। अगर हमारा कसूर हो तो हम सजा भुगतने को तैयार हैं। हमारे साथ गलत हुआ और कानून हाथ में लेकर बाद सलूकी कि इन्हें गिरफ्तार किया जाए।


[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]