हैलीकाप्टर में जगह के इंतजार में बेजार हो रहे हैं एचआरटीसी के कर्मचारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 5:18 PM (IST)

मंडी (बीरबल शर्मा)। रोहतांग दर्रा बंद हो जाने के बाद एचआरटीसी केलांग के अधिकांश कर्मचारियों जिनमें चालक परिचालक ज्यादा होते हैं को बसों सहित कुल्लू भेज दिया जाता है ताकि बर्फबारी के कारण बंद हो चुकी सडक़ों पर बसें न चलने के कारण इन बसों निचले क्षेत्रों में चलाया जाता है। ऐसे ही 17 चालक परिचालक व अन्य कर्मचारी ऐसे हैं जो इस समय केलांग में ही रूके हुए हैं और वह निचले क्षेत्रों व अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे है। इनकी हालत दयनीय हो चुकी है क्योंकि न तो इनके पास सर्दियों लायक ज्यादा कपड़े आदि ही हैं और न ये माइनस डिग्री तापमान में अपने को सही तरीके से रख पा रहे हैं।
दिक्कत यह है कि इन्हें हेलीकाप्टर की सेवाएं नहीं मिल रही हैं और एचआरटीसी प्रबंधन या सरकार इस बारे में कोई परवाह नहीं कर रही है, जो सबसे बड़ा परेशानी का कारण है। भारतीय जनता युवा मोर्चा लाहुल स्पीति के पूर्व अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत केलांग के उपप्रधान के दोरजे उपासक ने इनका मामला उठाते हुए कहा कि ये कर्मचारी एक महीने से केलांग में हैं जबकि दूसरे क्षेत्रों में भी ऐसे कर्मचारी हैं जो हेलीकाप्टर की सेवाएं न मिलने से अपने घरों को नहीं जा पा रहे हैं। उपासक ने कहा कि इन कर्मचारियों को कुल्लू व मनाली में अपनी रूटीन ड्यूटी देनी है मगर इन्हें यहां से जाने के लिए हैलीकाप्टर की सेवाएं नहीं दी जा रही हैं।
उपासक ने बताया कि इन कर्मचारियों ने उनसे मदद की गुहार लगाई तो वह इस मामल को लेकर उपायुक्त लाहुल स्पीति विवेक भाटिया से भी मिले व उनसे मदद की गुहार की। इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। ये सभी कर्मचारी निचले क्षेत्रों से संबंध रखते हैं। उपासक ने बताया कि ऐसे कर्मचारियों के लिए सर्दियों में हैलीकाप्टर की सेवाएं सस्ते रेट पर मिलती है मगर महीनों की बुकिंग के बाद भी सीट नहीं मिल रही है क्योंकि पर्याप्त उड़ानें नहीं हो पा रही हैं। हैलीकाप्टर सेवा के लिए लायसन कार्यालय में भी संपर्क किया गया मगर उनका कहना है कि यह कमी उनके स्तर पर नहीं है।
सीटें सीमित हैं और विशेष उड़ानों से ही जाने वाले सभी कर्मचारियों को ले जा सकता है। इधर, इस बारे में एचआरटीसी केलांग के कार्यवाहक क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश कुमार से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ये सभी कर्मचारी केलांग डिपो से ही संबंधित हैं। उन्हें बर्फबारी के दौरान ठहरने की विशेष सुविधाएं जैसे कुकिंग गैस, ठहराव की व्यवस्था, 5 हजार रुपए की स्नो किट आदि दी जाती है। इसके अलावा एचआरटीसी जब भी हैलीकाप्टर में सीट मिलेगी तो इसका 1500 रुपए किराया स्वयं वहन करती है।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]