स्वास्थ्य विभाग ने शहर में विभिन्न स्थानों पर की छापेमारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 3:16 PM (IST)

फतेहाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने आज शहर में विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने दर्जनों स्थानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की सूचना मिलते ही शहर के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया, कई दुकानदारों ने तो अपनी दुकानें ही बंद कर दी। सामान्य अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा. गिरीश के नेतृत्व में टीम ने आज की कार्रवाई की अंजाम दिया। डॉ. गिरीश ने बताया कि विभाग की ओर समय समय पर ऐसे चैकिंग अभियान चलाए जाते है ताकि मिलावटी सामान की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। उन्होने कहा कि इन सैंपलों को चण्डीगढ लैब मे चैकिंग के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद अगर सैंपल फेल हुआ तो आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]