हरियाणा के मुख्यमंत्री रचेंगे इतिहास, एक साथ 22 महाविद्यालयों की रखेंगे आधारशिला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 2:04 PM (IST)

गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रिमोट सिस्टम से गुरुग्राम जिला के मानेसर व जाटौली के दो राजकीय महाविद्यालयों की आधारशिला मानेसर में रखेंगे। इस बारें मे जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि जब मुख्यमंत्री एक साथ प्रदेश में 22 महाविद्यालयों की आधारशिला रखेंगे। इसी कड़ी में गुरुग्राम जिला में भी वे दो महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे जिसमें एक राजकीय महिला महाविद्यालय मानेसर में बनेगा तथा दूसरा महाविद्यालय जाटौली में बनाया जाएगा।

मानेसर में महाविद्यालय का निर्माण लोक निर्माण विभाग तथा जाटौली का कॉलेज पुलिस आवासीय विभाग द्वारा बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मानेसर का महाविद्यालय 10 एकड़ भूमि पर 12 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा । इसी प्रकार जाटौली में बनने वाला कॉलेज लगभग 22 एकड़ भूमि पर 12 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत से बनेगा। दोनो महाविद्यालय 3 मंजिला तथा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। मानेसर में होने वाले इस शिलान्यास कार्यक्रम में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल तथा सोहना के विधायक तेजपाल तंवर सहित कई गणमान्य व्यक्ति व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]