जब इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र ने खुद को लगा ली आग, अब गर्म हो रही है सियासत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 1:34 PM (IST)

अमरीष मनीष शुक्ला,इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर चार दिन से आंदोलनरत छात्रों पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां भांजी। आंदोलनरत छात्र कुलपति से मिलना चाहते थे। लेकिन कुलपति ने छात्रों ने मिलने को मना कर दिया । सुरक्षा में लगी पुलिस ने कुलपति के विरुद्ध नारेबाजी कर उग्र होने की दिशा में बढ रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिये बल प्रयोग किया । जिसका विरोध शुरू हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। कई छात्र घायल हुये और इधर-उधर भागने लगे । लाठी चार्ज के विरोध में एक छात्र ने खुद को आग के हवाले कर दिया । आत्मदाह का प्रयास सफल तो नहीं हुआ लेकिन छात्र का 40 प्रतिशत शरीर जल गया है । उसे गंभीर हालत में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चुनावी माहौल में बैठे बैठाये एक ऐसा मुद्दा उछला है जिसे हर दल लपक कर छात्रों के साथ उतरना चाहेगा। गर्म हो रही इलाहाबाद की राजनीति में आज का दिन पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिये भी अहम माना जा रहा है।मो. जाबिर है छात्र
लाठी चार्ज के विरोध में मोहम्मद जाबिर नाम के युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है। वह विश्वविद्यालय का ही छात्र है। आंदोलनरत छात्रों के साथ वह भी मांग को पूरा करने को लेकर प्रदर्शन में शामिल था। लेकिन पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में खुद पर तेल छिड़कर आग लगा ली। देखते ही देखते छात्र आग का गोला बन गया। जब तक छात्र को बचाया गया उसके शरीर का 40 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। जाबिर का चेहरा और सीना आग से बुरी तरह झुलस गया है । अब गर्मायेगी सियासतछात्र के आत्मदाह के प्रयास ने छात्र राजनीति को उग्र होने का मौका दे दिया है । साथ ही विधानसभा चुनाव के बीच सियासत गर्माना भी तय माना जा रहा है। ऐसे में जब पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह विधायकी का चुनाव लड़ रही है। ऐसे में उनके साथियों पर हुई इस प्रताड़ना से हालात बिगड़ सकते हैं। शहर का हर प्रत्याशी इस मामले को तूल देकर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास करेगा।
कुलपति की निकाली थी शवयात्राइलाहाबाद विश्वविद्यालय में घटना से एक दिन पहले ही छात्रसंघ के बैनर तले कुलपति प्रो. रतन लाल हंगलू की शव यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान कुलपति का क्रिया-कर्म भी कर दिया गया था । जबकि उससे पहले कुलपति के लापता होने का पोस्टर भी जारी किया गया था । इससे नाराज कुलपति ने छात्रों से बातचीत करने व मिलने से मना कर दिया था।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके]