इविवि: पहले लापता होने का पोस्टर और अब जिंदा कुलपति हंगलू की शव यात्रा के साथ दाह संस्कार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 1:29 PM (IST)

अमरीष मनीष शुक्ला,इलाहाबाद। हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतन लाल हंगलू अब छात्रसंघ के निशाने पर हैं। छात्र हितों को ताक पर रखकर तानाशाही करने के आरोपों से घिरे कुलपति की छात्रों ने शव यात्रा निकाली और बाद में दाह-संस्कार का क्रिया कर्म विधि-ॉ विधान पूर्वक संपन्न कर दिया । छात्रनेता व छात्रों ने परमेश्वर से उनकी आत्मा के लिये सामूहिक रूप से मौन रहकर शान्ति की प्रार्थना की। आंदोलन का रूप अख्तियार कर चुके प्रदर्शन को टेक्निकल-वर्कर यूनियन का भी समर्थन मिल गया है। जबकि मिनिस्टीरियल एंड टेक्निकल स्टॉफ भी इसे समर्थन दे रहा है।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अनशन
विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर छात्रसंघ तीन दिनों से क्रमिक अनशन पर है। छात्र अपनी मांगों के लिये लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रसंघ भवन पर छात्रों का हुजूम जुटा तो कुलपति के पुतले की शवयात्र निकाली गई और कुलपति कार्यालय पर पुतला जलाया गया। छात्रों का कहना है कि उन्हें निष्कासन और निलंबन के नाम पर डराया जाता है। लेकिन अब भ्रष्ट अधिकारियों को हटाकर ही छात्र दम लेंगे ।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...]

ये है मांग
इविवि छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्र ने खास खबर से बातचीत में अपनी मांग के बारे में जानकारी दी । मांग में 5 मुख्य मुद्दे हैं।
1 - प्रवेश परीक्षा में पारदर्शिता ।
2 - वर्तमान प्रवेश कमेटी को भंग कर नई पदाधिकारियों की नियुक्ति ।
3 - अस्थाई कुलसचिव और वित्त अधिकारी की नियुक्ति ।
4 - प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के विकल्प।
5 - पुस्तकालय में स्नातक के छात्रों के लिए किताबें ।


[@ UP ELECTION: चुनावी घमासान में निजी रिश्ते दांव पर]

लापता होने का जारी हुआ था पोस्टर
छात्र संघ अध्यक्ष रोहित मिश्र की ओर से हाल ही में एक पोस्टर जारी किया गया था। जिसमे रतन लाल हंगलू के लापता होने की वजह से व्यथित छात्रों की स्थिति बताई गई। उन्हें ढूंढ कर माघ मेला भूले भटके शिविर पहुंचाने की मांग करते हुये 100 रूपये पुरस्कार की घोषणा भी की गई थी।

[@ ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे ]