11 मार्च के बाद नहीं दिखाई देंगे पप्पू-टप्पू: प्रेम शुक्ला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 11:38 AM (IST)

कानपुर। विधानसभा चुनाव को फतह करने के लिए इन दिनों सभी पार्टियां एक दूसरे पर नई-नई शब्दावली से हमला कर रहें है। इसी क्रम में कानपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस व सपा पर जोरदार तंज कसा। कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद पप्पू व टप्पू दिखाई ही नहीं देगें सरकार बनना तो बहुत दूर की बात है।

उन्होंने क्षेत्रीय अंसल भवन कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कांग्रेस और राहुल को भला बुरा कहते थे और आज हाँथ मिलाकर चल रहे है। लेकिन इन पप्पू और टप्पू की सरकार नहीं बनने वाली है और सरकार भाजपा ही बनाएगी वह भी पूर्ण बहुमत के साथ। शुक्ला ने अखिलेश के विकास के नारे को झूठा और जनता से मज़ाक बताया और कहा नारा तो ये है जो न हुआ बाप का तो क्या होगा आप का। विकास तो भाजपा की सरकार लाएगी, विकास मतलब विद्युत, क़ानून और सड़क है। जिसे और भाजपा पूरे विश्वास के साथ लाएगी। भाजपा के मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर बोले जैसे सपा में यादव परिवार के अलावा कोई दूसरा नहीं बन सकता, बसपा में मायावती के अलावा कोई और सोच भी नहीं सकता। काँग्रेस में तो गर्भ में ही युवराज तय हो जाता है लेकिन भाजपा में जब चुनाव पूर्ण बहुमत से जीत लेंगे उसके बाद तय कर लिया जाएगा कौन मुख्यमंत्री बनेगा।

कानपुर में जीतेगें सात सीटें



प्रेम शुक्ला ने जब पूछा गया कि कानपुर की 10 विधानसभा सीटों में भाजपा कितनी सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है तो कहा कि यहां पर हम कम से कम सात सीटें जीतने जा रहें हैं। बताते चलें कि हिन्दुस्थान समाचार ने दो दिन पहले लिखा था कि भारतीय जनता पार्टी कानपुर में 1991 का इतिहास दोहराने के लिए विक्टरी फैक्टर तलाश रही है। इस चुनाव में पार्टी ने शहर की 10 विधानसभा सीटों में कल्याणपुर, कैंट, जनरलगंज, आर्य नगर, गोविन्द नगर, चौबेपुर व सीसामऊ सीट पर जीत दर्ज की थी।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ रहस्य बनी दूसरी कक्षा की छात्रा गजल की मौत, सोशल मीडिया पर वायरल]