लखनऊ एसएसपी की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 10:56 AM (IST)

अभिषेक मिश्रा,लखनऊ। लखनऊ की एसएसपी, मंजिल सैनी जो महिला की आबरू लूटने वाले पुलिस को ही बचा रही हैं,हालांकि यह घटना कोई नई नहीं है पर इसमें नया ये है कि लखनऊ की एसएसपी साहिबा स्वयं महिला हैं और एक महिला की आबरू लूटने वाले पुलिस अफसर को ही बचा रही हैं। प्रदेश पुलिस को शर्मसार कर रहे हैं कुछ पुलिसकर्मी। इस बार सआदतगंज इलाके में रहने वाली एक समाजसेवी महिला ने बाजारखाला के प्रभारी निरीक्षक पर शादी का झांसा देकर दुराचार का आरोप लगाया है। यही नहीं निरीक्षक ने पीड़िता को शिकायत करने पर कई अपराधिक मुकदमें में फंसा देने की धमकी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली और एसएसपी तक से भी की लेकिन स्थानीय पुलिस के अलावा आला अफसर भी उसे टरकाते हुए प्रभारी निरीक्षक को बचाने में शामिल हो गये हैं। लिहाजा पीड़िता ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी और महिला आयोग को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।


महिला सुरक्षा पर बड़ी-बड़ी बाते करने वाली एसएसपी मंजिल सैनी एक दरिंदगी की शिकार हुई महिला को न्याय नहीं दे पा रही हैं। जिसकी वजह है कि वह पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाले एक निरीक्षक को बचा रही हैं। सआदतगंज इलाके में रहने वाली एक समाजिक कार्यकर्ता शिखा (काल्पनिक नाम) ने बताया कि सामाजिक कार्य की वजह से उसका बाजारखाला कोतवाली में लगभग रोजाना आना-जाना रहता है। इसी दौरान इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने बताया कि पूर्व में उनका पति से तलाक हो चुका है। लेकिन फिर भी अनिल शादी करने की बात करते रहे। जिसके चलते वह अनिल के झांसे में आ गई। कुछ ही दिनों में उनके बीच नजदीकियां बढ़ गई। पीड़िता का आरोप है कि गत 24 जनवरी को निरीक्षक ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया था। वह एक मामले की पैरवी करते हुए इंस्पेक्टर के आवास में पहुंच गई। बातचीत के दौरान निरीक्षक ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।


पीड़िता का कहना है कि उसने इसका विरोध किया तो निरीक्षक अनिल सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुराचार किया। यही नहीं उन्होंने धमकाया कि यदि किसी से मामले में शिकायत किया तो उसे कई मामलों में फंसा कर सलाखों के पीछे भेज देंगे। लेकिन वह धमकी से नहीं डरी और कार्रवाई की मांग को लेकर वह सआदतगंज कोतवाली आ पहुंची।

पीड़िता ने बताया कि थाने में किसी ने उसकी नहीं सुनी और उसे भगा दिया। जब इसकी भनक निरीक्षक अनिल सिंह को लगी तो वह उसे धमकाने लगे और कहा कि इस मामले को भूल जाओ, यही बेहतर होगा। जिसके बाद वह मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी मंजिल सैनी के कैम्प कार्यालय में पहुंच गई। हालांकि यहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। न्याय न मिलने पर उसने मामले में मुख्यमंत्री, डीजीपी व महिला आयोग को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ रहस्य बनी दूसरी कक्षा की छात्रा गजल की मौत, सोशल मीडिया पर वायरल]