मोदी के गढ में राहुल-अखिलेश को नहीं मिली रोड शो करने की इजाजत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 10:29 AM (IST)

वाराणसी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मोदी के गढ में साझा रोड शो करने की इजाजत नहीं मिली। ज्ञातव्य है कि 11 फरवरी को राहुल और अखिलेश बनारस में साझा रोड शो करने वाले थे लेकिन उसको रद्द करना पडा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन ने इस रोड शो की इजाजत नहीं दी। दोबारा कोशिश करने पर भी प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। ज्ञातव्य है कि 11 फरवरी को यूपी में पहले चरण का मतदान होगा।

रविदास जयंति की वजह से टाला रोड शो:
कांग्रेस
11 फरवरी को होने वाले राहुल गांधी और अखिलेश के साझा रोड शो को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। कांग्रेस का कहना है कि रविदास जयंति पर भीड की वजह से कार्यक्रम को टाल दिया गया है।

पीएम के गढ पर टिकी थीं निगाहें:

प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से सपा-कांग्रेस की नजरें खास तौर पर वाराणसी पर हैं। ज्ञातव्य है कि वाराणसी में कुल 8 विधानसभा सीटों में से 3 पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी]

2 सीटें बीएसपी के पास है और 2 सीटें और समाजवादी पार्टी के पास हैं, जबकि कांग्रेस 1 सीट पर काबिज है।

पश्चिमी यूपी की 73 सीटों कल होगी वोटिंग:

ज्ञातव्य है कि यूपी विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए कल मतदान होना है। पहले चरण में पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर कल वोटिंग होगी। इसके लिए सपा-कांगे्रेस का गठबंधन यूपी में एक दूसरे को मजबूत करने में लगा है। लखनऊ और आगरा में अखिलेश और राहुल का एक साथ रोड शो करना इन्हीं कोशिशों का नतीजा था, लेकिन कल वाराणसी में होने वाला दोनों का साझा रोड शो रद्द करना पडा है।

[@ हस्तिनापुर तय करता है कि प्रदेश में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?]