राजस्थान हाईकोर्ट के कार्मिकों का वर्दी भत्ता बढ़ाया

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 09:17 AM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट में निजी सचिवों, निजी सहायकों एवं कोर्ट मास्टरों की वर्दी भत्ते में दो हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इन कर्मचारियों को पहले 2500 रुपए भत्ता मिलता था, जो बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया है। वित्त विभाग सहमति के बाद सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं।
विधि एवं विधिक कार्य विभाग के संयुक्त सचिव कैलाश चंद्र अटवासिया के अनुसार बढ़ी हुई राशि आगामी एक अप्रैल से लागू मानी जाएगी। गौरतलब है कि हाईकोर्ट में संबंधित कर्मचारियों को पांच साल में एक बार वर्दी भत्ते का भुगतान किया जाता है।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]