ट्रंप को ‘मुस्लिम बैन’ फैसले पर फिर कोर्ट से झटका, रोक हटाने से इंकार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017, 08:26 AM (IST)

लॉस एंजिलिस। मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर यूएस एंट्री पर बैन के फैसले को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर से कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने शरणार्थियों और सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध वाले ट्रंप के फैसले पर से रोक हटाने से इनकार कर दिया है।

ज्ञातव्य है कि निचली अदालत द्वारा ट्रंप के इस फैसले पर रोक लगाए जाने के बाद ट्रंप प्रशासन की ओर से अपील कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस फैसले पर लगाई रोक को जल्द हटाने की मांग की थी। मंगलवार को तीन जजों के एक पैनल ने ट्रंप प्रशासन की इस याचिका पर सुनवाई की।

सुनवाई के बाद कोर्ट ऑफ अपील्स ने अपने फैसले में कहा कि हमारा मानना है कि सरकार ने यह साबित नहीं किया कि इसकी अपील में दम है और न ही यह साबित किया है कि रोक नहीं हटाने से बडा नुकसान होगा। ज्ञातव्य है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 27 जनवरी को ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना]

इस फैसले का दुनियाभर में विरोध हो रहा है। वहीं अमेरिका में भी कई शहरों और हवाईअड्डों पर लोग ट्रंप के इस निर्णय के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद सिऐटल के एक फेडरल जज जेम्स रोबाट ने इस बैन पर प्रतिबंध लगा दिया था। जज ने कहा था कि इस फैसले की विस्तृत कानूनी समीक्षा की जाएगी।

[@ जेल से निकलते ही पूर्व मंत्रीजी को टिकट, पढ़िये हंडिया विधानसभा की दिलचस्प कहानी]