16 सालों की सबसे तेज गिरावट, नोटबंदी बनी वजह

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 फ़रवरी 2017, 5:59 PM (IST)

पिछले साल 8 नवम्बर, को हुई नोटबंदी का असर 90 दिन बाद भी कम नहीं हो पाया है। आॅटोमोबाइल सेक्टर भी इससे अब तक उबर नहीं पाया है। यह लगातार तीसरा महीना है जब वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गई है। इस दौरान 16 सालों की सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी के आंकड़ों का हिसाब लगाया जाए तो घरेलू बाजार में कुल बिक्री 4.71 प्रतिशत घटकर 15,20,045 इकाई रह गई। पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 17,00,141 रहा था। नवंबर में बिक्री 5.48 प्रतिशत घटी थी जबकि दिसंबर में इसमें 16 साल की सबसे तेज गिरावट रही थी और यह 18.66 प्रतिशत घटकर 12,21,929 इकाई रह गई थी। दुपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में कमजोर जरूर रही, लेकिन दिसंबर की तुलना में इसमें भी सुधार देखा गया है। दिसंबर में 22.04 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ यह है LaFerrari की 500वीं कार, हर मायने में खास]

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने जनवरी के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि गिरावट मुख्य रूप से दुपहिया वाहनों की ब्रिकी घटने के कारण आई है। यात्री वाहनों, जिनमें कार, उपयोगी वाहन और वैन शामिल हैं, की बिक्री 14.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ वापस पटरी पर आ गई है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असर अस्थाई था जो अब घटता हुआ दिख रहा है। यदि फरवरी और मार्च में बिक्री सही रही तो पूरे वित्त वर्ष के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि दर देखी जा सकती है। वित्त वर्ष के पहले 10 महीने में अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 तक यह दर 9.17 प्रतिशत है।

माथुर ने कहा कि दुपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में कमजोर जरूर रही, लेकिन दिसंबर की तुलना में इसमें भी सुधार देखा गया है। दिसंबर में 22.04 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,86,523 पर पहुंच गई। दुपहिया वाहनों की बिक्री 7.39 प्रतिशत घटकर 12,62,141 रह गई। इसमें स्कूटर/स्कूटर की बिक्री 14.50 प्रतिशत तथा मोटरसाइकिलों की 6.07 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 3,73,382 इकाई तथा 8,19,386 इकाई रही। उपयोगी वाहनों की बिक्री 24.47 प्रतिशत बढ़कर 62,264 इकाई तथा वैनों की 21.65 फीसदी बढ़कर 16,533 इकाई हो गई।

[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]