बतौर ओपनर विजय ने जमाया 9वां शतक, ये हैं टॉप-10 भारतीय

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 फ़रवरी 2017, 5:18 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट के पहले दिन बेहतरीन शतकीय पारी खेली। विजय ने 160 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की बदौलत 108 रन बनाए।

32 वर्षीय विजय का टेस्ट में यह 9वां शतक है और उन्होंने सभी शतक बतौर ओपनर ही जमाए हैं। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विजय संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विजय इसके अलावा 14 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

विजय के इस मैच से पहले 47 टेस्ट में 40.25 के औसत से 3180 रन थे। उनका टॉप स्कोर 167 रन है। विजय ने वर्ष 2008 में पहला टेस्ट खेला था। उन्हें 17 वनडे और नौ टी20 मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।

अब हम देखेंगे भारत के लिए टेस्ट में ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

सुनील गावसकर

टेस्ट : 30
रन : 4566
औसत : 169.11
शतक : 33
टॉप स्कोर : 221 रन


[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]

वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट : 22
रन : 3891
औसत : 185.28
शतक : 22
टॉप स्कोर : 319 रन


[@ T20 में विराट कोहली ऐसे हैं No.1 पोजिशन पर, देखें टॉप-10]

गौतम गंभीर

टेस्ट : 9
रन : 1329
औसत : 147.66
शतक : 9
टॉप स्कोर : 206 रन


[@ टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]

नवजोत सिंह सिद्धू

टेस्ट : 8
रन : 1000
औसत : 125.00
शतक : 8
टॉप स्कोर : 201 रन


[@ रिकॉर्ड लिस्ट में जुड जाएगा मैथ्यू वेड का नाम, धोनी नं.1]

वसीम जाफर

टेस्ट : 5
रन : 768
औसत : 192.00
शतक : 5
टॉप स्कोर : 212 रन


[@ अश्विन की नजर रहेगी इस रिकॉर्ड पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]

विनू मांकड़

टेस्ट : 5
रन : 865
औसत : 173.00
शतक : 5
टॉप स्कोर : 231 रन


[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]

शिखर धवन

टेस्ट : 4
रन : 609
औसत : 152.25
शतक : 4
टॉप स्कोर : 187 रन


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

लोकेश राहुल

टेस्ट : 4
रन : 575
औसत : 143.75
शतक : 4
टॉप स्कोर : 199 रन


[@ T20 में विराट कोहली ऐसे हैं No.1 पोजिशन पर, देखें टॉप-10]

राहुल द्रविड़

टेस्ट : 4
रन : 494
औसत : 247.00
शतक : 4
टॉप स्कोर : नाबाद 146 रन

[@ अश्विन की नजर रहेगी इस रिकॉर्ड पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]