टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भारत लगा चुका है जीत का छक्का

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 फ़रवरी 2017, 3:15 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार (9 फरवरी) से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज का एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। इस मैदान पर यह चौथा टेस्ट होगा। यहां नवंबर 2010 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट ड्रा रहा था। इसके बाद अगस्त 2012 में भारत ने न्यूजीलैंड को पारी और 115 रन से और मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 135 रन से शिकस्त दी थी।

भारत ने 1932 से अब तक 507 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उसे 136 में जीत व 157 में हार मिली। एक मुकाबला टाई और 213 ड्रा रहे। दूसरी ओर बांग्लादेश को वर्ष 2000 में टेस्ट टीम का दर्जा मिला था और वह 97 टेस्ट में से सिर्फ आठ में जीत सका है, जबकि 74 में हार झेलनी पड़ी और 15 ड्रा पर खत्म हुए।

अब बात करते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पांच दिनी मुकाबलों की। दोनों 8 टेस्ट में आमने-सामने हुए हैं, जिनमें से छह में भारत जीता और दो ड्रा रहे। देखें...

[@ रिकॉर्ड लिस्ट में जुड जाएगा मैथ्यू वेड का नाम, धोनी नं.1]

1

कब से कब तक : 10 से 13 नवंबर 2000
कहां : ढाका
बांग्लादेश : 400 रन, 91 रन
भारत : 429 रन, 64/1 रन
नतीजा : भारत 9 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : सुनील जोशी (142/5 विकेट, 27/3 विकेट, 92 रन)


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

2

कब से कब तक : 10 से 13 दिसंबर 2004
कहां : ढाका
बांग्लादेश : 184 रन, 202 रन
भारत : 526 रन
नतीजा : भारत पारी और 140 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : इरफान पठान (45/5 विकेट, 51/6 विकेट, 5 रन)


[@ इस दिग्गज को पछाड पहले स्थान पर आए कोहली, ये हैं टॉप-10]

3

कब से कब तक : 17 से 20 दिसंबर 2004
कहां : चटगांव
भारत : 540 रन
बांग्लादेश : 333 रन, 124 रन
नतीजा : भारत पारी और 83 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : मोहम्मद अशरफुल (नाबाद 158 रन, 3 रन)


[@ 37 साल के नेहरा आए दूसरे स्थान पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]

4

कब से कब तक : 18 से 22 मई 2007
कहां : चटगांव
भारत : 387/8 रन पर घोषित, 100/6 रन पर घोषित
बांग्लादेश : 238 रन, 104/2 रन
नतीजा : ड्रा
मैन ऑफ द मैच : मशरफे मुर्तजा (97/4 विकेट, 36/1 विकेट, 79 रन)


[@ ये हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड की 10 लाजवाब पारियां जिनमें...]

5

कब से कब तक : 25 से 27 मई 2007
कहां : ढाका
भारत : 610/3 रन पर घोषित
बांग्लादेश : 118 रन, 253 रन
नतीजा : भारत पारी और 239 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : जहीर खान (34/5 विकेट, 54/2 विकेट)


[@ ये हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड की 10 लाजवाब पारियां जिनमें...]

6

कब से कब तक : 17 से 21 जनवरी 2010
कहां : चटगांव
भारत : 243 रन, 413/8 रन पर घोषित
बांग्लादेश : 242 रन, 301 रन
नतीजा : भारत 113 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : सचिन तेंदुलकर (नाबाद 105 रन, 16 रन)


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

7

कब से कब तक : 24 से 27 जनवरी 2010
कहां : ढाका
बांग्लादेश : 233 रन, 312 रन
भारत : 544/8 रन पर घोषित, 2/0 रन
नतीजा : भारत 10 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : जहीर खान (62/3 रन, 87/7 रन)


[@ रिकॉर्ड लिस्ट में जुड जाएगा मैथ्यू वेड का नाम, धोनी नं.1]

8

कब से कब तक : 10 से 14 जून 2015
कहां : फातुल्ला
भारत : 462/5 रन
बांग्लादेश : 256 रन, 23/0 रन
नतीजा : ड्रा
मैन ऑफ द मैच : शिखर धवन (173 रन)

[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]