सस्ते हो सकते हैं होम लोन, मौद्रिक समीक्षा के नतीजे आज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 फ़रवरी 2017, 08:22 AM (IST)

नई दिल्ली। नोटबंदी के आज तीन महीने पूरे हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावे के अनुसार नोटबंदी को लेकर सब हिसाब ठीक चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा है कि ये फैसला सही साबित हुआ है। वहीं, आज चालू वित्त वर्ष की अंतिम मौद्रिक समीक्षा के नतीजे भी आएंगे।

आज पता चलेगा कि रिजर्व बैंक रेपो रेट में कटौती करेगा या नहीं। यदि ब्याज घटता है तो आपकी ईएमआई भी कम हो सकती है।

रेपो रेट यानी नीतिगत ब्याज दर वो होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को बहुत ही थोड़े समय के लिए कर्ज देता है। इस समय ये दर सवा छह फीसदी है, अक्टूबर में इसमें चौथाई फीसदी की कटौती की गई थी।

[@ पर्यटकों को आकर्षित करेगी यह घाटी, नेचर से जुड़ सकेंगे पर्यटक]

नोटबंदी के बाद बैंको के पास नकदी काफी ज्यादा है, लेकिन कर्ज की रफ्तार अब भी कम है। ऐसे में ब्याज दर में कुछ और कमी करके कर्ज देने की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश हो सकती है। इस बार उम्मीद है कि रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत तक कटौती हो सकती है।

[@ मिलिये 94 साल के पंचम सिंह से, जिनसे कांपता था चंबल]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]