राज बब्बर ने बताया बीजेपी का मतलब, बी-बड़बोले,जे-जुमलेबाज,पी-पार्टी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2017, 4:55 PM (IST)

मथुरा। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राज बब्बर मंगलवार को मथुरा पहुंचे। जहां उन्होंने मथुरा वृन्दावन विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप माथुर के समर्थन में वृन्दावन में रोड शो किया। उम्मीद के मुताबिक भीड़ न होने पर राज बब्बर रोड़ शो को अधूरा ही छोड़कर निकल गये।


कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता एवं मथुरा वृन्दावन विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को रिझाने के लिये हर संभव कोशिश कर रहे हैं। आज उन्होने वृन्दावन में अभिनेता और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का रोड शो कराया। रोड शो में उस वक्त भगदड़ का माहौल बन गया जब एक गाय शो में भागती हुई आ गई। इस दौरान गलियों में लटकते बिजली के तारों ने भी रोड शो में काफी दखल डाला जिनसे राज बब्बर बचते नजर आए। इस दौरान राज बब्बर बीच में ही रोड शो को छोड़कर निकल गए।

राज बब्बर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन रही है। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि बी मतलब बड़बोले जे मतलब जुमलेबाज पी मतलब पार्टी।

[@ दृष्टिहीन मुस्लिम ल़डकी को कंठस्थ है श्रीभागवत गीता]


यानी बीजेपी बड़बोले जुमलेबाजों की पार्टी है।

[@ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]


अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना