पिनाकल में दिखी देश के संस्कृति की छवि

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2017, 2:47 PM (IST)

जयपुर। रामबाग सर्किल स्तिथ सुबोध पी.जी महिला महाविधालय में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह पिनाकल आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि जेडीए सचिव पुरुषोत्तम बियानी ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता सुबोध शिक्षा के सह मंत्री विनोद लोढा द्वारा की गई। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिनमे राजस्थानी लोकनृत्य,पंजाबी,लावणी,रेट्रो एवं पाश्चत्य नृत्य प्रमुख थे,जिसे देख कर ऑडिटोरियम में बैठे सभी दर्शकगण आनंदित हो उठे।
मुख्य अतिथि डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्राओं को बताया की कठिन परिश्रम,लक्ष्य बोध और सकारात्मक सोच ही आपको जीत के निकट ला सकती है। इस दौरान समारोह में शैक्षणिक व् सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभावान छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

[@ परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी]

मुख्य अतिथि डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्राओं को बताया की कठिन परिश्रम,लक्ष्य बोध और सकारात्मक सोच ही आपको जीत के निकट ला सकती है। इस दौरान समारोह में शैक्षणिक व् सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभावान छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]