अखिलेश, मोदी, राहुल, डिंपल की ‘रईस-2’ वायरल, आपने देखी क्या!

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2017, 11:24 AM (IST)

लखनऊ। जैसे जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए अपना पूरा दमखम लगा रही है। प्रचार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया खूब इस्तेमाल कर रही है। इन दिनों सोशल मीडिया में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के डायलॉग पर यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, ऐनमेटर फैजान सिद्दकी ने रईस फिल्म के ट्रेलर में बदलाव करते हुए उसमें शाहरुख की जगह अखिलेश को रखा है और पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस ट्रेलर में डाला है। विभिन्न माध्यमों से लिए गए विडियो में अखिलेश, पीएम मोदी, अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल यादव को अलग-अलग किरदारों में रखा गया है। सोशल मीडिया पर यह विडियो वायरल हो गया है।

[@ UP ELECTION: पढ़ें, मुलायम की नाराजगी का गठबंधन पर क्या होगा असर ?]

2.45 मिनट के इस बदले हुए ट्रेलर की शुरुआत सीएम अखिलेश के डायलॉग से होती है, जिसमें आवाज अभिनेता शाहरुख खान की है। इसके बाद पीएम मोदी की आवाज को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी से मिलाया है। आपको बता दें कि शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी किए गए फैजान के इस विडियो को अबतक 2.5 लाख लोग देख चुके हैं।

इस बदले विडियो में मोदी को कहते दिखाया गया है, ज्यादा ऊंचा मत उड़, कट जाएगा। इस पर शाहरुख की आवाज में अखिलेश कहते हैं, अगर कटने का डर होता, तो पतंग नहीं चढ़ाता, फिरकी पकड़ता। यूपी के चुनावी माहौल को ध्यान में रखते हुए इस विडियो में फिल्मी डायलॉग के जरिए नेताओं का एक-दूसरे पर हमला करते हुए दिखाया गया है।

[@ जेल से निकलते ही पूर्व मंत्रीजी को टिकट, पढ़िये हंडिया विधानसभा की दिलचस्प कहानी]

विडियो में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव के गठबंधन को भी दिखाया गया है। गठबंधन के पक्ष में लोगों के हाथ में पोस्टर लिए भी दिखाया जा रहा है। अखिलेश की पत्नी डिंपल भी इस विडियो में भाषण करते, चुनाव प्रचार करते दिख रही हैं।

फैजान के इस वायरल विडियो में समाजवादी पार्टी के परिवार के दंगल को भी दिखाया गया है। विडियो में अखिलेश के चाचा शिवपाल भतीजे को नवाजुद्दीन की आवाज में चुनौती देते हुए दिख रहे हैं। शिवपाल अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से कान में कुछ कहते हुए दिख रहे हैं और इस लाइन को फैजान ने कुछ यूं पिरोया है, आप हमको कहीं भी ट्रांसफर कर दें, मैं रईस को नहीं छोड़ूंगा।

[@ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]