मतदान के दिन मतदाताओं की उंगली पर जरूर लगे कालिख: रजा मुराद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2017, 11:09 AM (IST)

कानपुर। कालिख कभी किसी के मुंह पर न लगे पर मतदान के दिन सभी मतदाताओं की उंगली पर कालिख जरूर लगे। यह बात फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने अधिक से अधिक मतदान के लिए कही। कहा कि मतदान से ही स्वस्थ्य लोकतंत्र की कल्पना की जा सकती है। ऐसे में मतदाता अच्छे प्रत्याशी के लिए मतदान करना न भूलें।
फिल्म अभिनेता रजा मुराद और अली खान शहर में एक निजी कार्यक्रम में आए हुए थे। यहां पर खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहें हैं। ऐसे में मैं प्रदेशवासियों से एक ही अपील करना चाहता हूं कि मतदान के दिन उंगली पर कालिख लगवाना न भूले। कहा कि वोट डालना हम सबका अधिकार है और वोट सभी को देना चाहिए। सिंधी, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी को मतदान के दिन घर से निकलकर अच्छे और जनता के लिए समर्पित प्रत्याशी को वोट जरुर देना चाहिए। कहा कि सांसद और विधायक के पीछे जनता हमेशा रहती है, लेकिन जनता के पीछे सांसद और विधायक इन्ही समयों पर रहते हैं। आम जनता को अपनी इस ताकत को समझना चाहिए और वोट जरुर डालना चाहिए। नोटबंदी पर कहा कि स्वस्थ अर्थव्यवस्था के लिए यह कदम जरूरी था पर देशवासियों की परेशानियों का भी केन्द्र सरकार को ख्याल रखना चाहिए था।


परिवार को पंसद है यहां की जूती
रजा मुराद से जब पूछा गया कि कानपुर आने पर कैसा महसूस कर रहें है तो उन्होने कहा कि मैं यहां पर कई बार आ चुका हूं। यहां के लोगों का प्यार मुझे खींच लाता है। जब उनसे पूछा गया कि यहां की कौन सी चीज आपको पसंद है तो हंसते हुए कहा कि यहां के लोगों के प्यार के आगे सब कुछ फीका है। आगे कहा कि मेरे परिवार को सबसे ज्यादा यहां की महिला जूती पसंद है और जब भी मैं यहां आता हूं तो परिवार की पहली डिमांड जूती होती है। इसके अलावा यहां के चमड़े के पर्स भी बहुत अच्छे और खूबसूरत होते हैं और खाने के सवाल पर कहा कि कानपुर की रबड़ी और जलेबी बहुत पसंद है।

[@ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]