RBI की दो दिवसीय बैठक शुरू, ब्याज दरों पर हो सकता है अहम फैसला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 फ़रवरी 2017, 10:30 AM (IST)

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की दो दिवसीय द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि बैठक में रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकती है। ज्ञातव्य है कि फिलहाल रिजर्व बैंक की रेपो रेट 6.25 फीसदी और सीआरआर 4 फीसदी पर है।

माना जा रहा है कि इस मौद्रिक समीक्षा में उर्जित पटेल समेत 6 सदस्यीय कमेटी रेपो रेट में 0.25 से 0.50 फीसदी की कटौती का ऐलान कर सकते हैं। दो दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक में अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के असर पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं।

ज्ञातव्य है कि दिसंबर माह में उपभोक्ता महंगाई दर दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है जिससे रिजर्व बैंक के लिए ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला लेना आसान हो गया है। ब्याज दरों के कम होने की उम्मीद पर निवेशक बाजार में पैसा भी लगा रहे हैं।

[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]

बजट पेश होते ही शेयर बाजार में 400 अंकों की बढत देखी गई। वहीं कल सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बेंचमार्क रिण (एमसीएलआर) दर में 0.2 फीसदी तक की कटौती की। बेंचमार्क दरों में कटौती के बाद बैंक का आवास, कार और एमसीएलएल से जुडा अन्य कर्ज सस्ता होगा। बैंक ने एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.95 से घटाकर 8.75 फीसदी कर दिया है।

[@ दुनिया को कयामत के नजदीक लाए ट्रंप]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]