समाज में परिवर्तन के लिए आगे आएं शिक्षक : राज्यपाल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 फ़रवरी 2017, 4:57 PM (IST)

शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि विद्यार्थियों को बड़ों के प्रति अच्छा व्यवहार करना चाहिए तथा बेहत्तर समाज बनाने के लिए नैतिक मूल्यों को विकसित करना चाहिए। एक सुदृढ़ राष्ट्र की संरचना के लिए शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों में इन मूल्यों को संचारित करना अति आवश्यक है। राज्यपाल हरियाणा के कुरूक्षेत्र ज़िले में शाहबाद स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल के 10वें वार्षिक कार्यक्रम उत्सव के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कन्या शिक्षा पर जोर डालते हुए कहा कि कन्याएं प्रत्येक क्षेत्र में उच्चतम प्रदर्शन कर उपलब्धियों के नए आयाम स्थापित कर रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए समर्पित होना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि हम भौतिक सुखों के पीछे भाग रहे हैं। हम चाहे आर्थिक रूप से कितने भी सुदृढ़ होए लेकिन नैतिक मूल्यों तथा सोच-विचारों की कमी स्पष्ट रूप से दिखती है। उन्होंने शिक्षक समुदाय से विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने का आग्रह किया। उन्होंने समाज में मूल्यों के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को बदलने तथा भारतीय परम्पराओं के अनुरूप उत्कृष्ट सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे अंकों के साथ-साथ अच्छी सोच व्यक्ति को महान् बनाती है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने होनहार छात्रों को सम्मानित किया। डिवाईन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष डॉ. गुरदीप हेयर ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा स्कूल की उपलब्धियों तथा विभिन्न गतिविधियों के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों को गुणात्त्मक शिक्षा तथा उच्चतम अधोसंरचना प्रदान की जा रही है। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

[@ अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]