वर्ष की तीसरी सौ करोडी ‘जॉली एलएल.बी-2’,अक्षय की पहली!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 फ़रवरी 2017, 4:16 PM (IST)

वर्ष 2017 की शुरूआत बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रही है। दो फिल्मों रईस और काबिल ने अब बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। अभी उम्मीद बाकी है दोनों फिल्में आगामी 9 फरवरी तक बॉक्स ऑफिस को 40 करोड का कारोबार और देने में कामयाब होगी। आगामी 10 फरवरी को अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएल.बी.-2 का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर भी बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आशान्वित नजर आ रहा है। ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान है कि यह फिल्म अक्षय कुमार की 100 करोड क्लब में शामिल होने वाली लगातार चौथी फिल्म होगी। उन्होंने गत वर्ष एक के बाद एक तीन फिल्में दी थी, जो इस क्लब में शामिल हुई थी। उनकी अंतिम सौ करोडी फिल्म रूस्तम रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड का कारोबार किया था।

[@ बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हमशक्ल, खा जाएंगे धोखा! ]

लेखक निर्देशक सुभाष कपूर की यह फिल्म वर्ष 2013 में आई जॉली एलएल.बी. का दूसरा भाग है। मूल फिल्म में अरशद वारसी ने इस जॉली का किरदार निभाया था। कुल 20 करोड की लागत में बनी इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 37 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस सफलता को देखते हुए इसकी निर्माता कम्पनी फॉक्स स्टार ने इसके दूसरे भाग को बडे स्तर पर बनाने की घोषणा की जिसके तहत अरशद वारसी के स्थान पर अक्षय कुमार का आगमन हुआ।

[@ तो आज दीपिका पादुकोण होती मिसेज धोनी!]

अक्षय ने इस फिल्म के लिए प्रति दिन 1 करोड रुपये फीस ली है। सुभाष कपूर ने अक्षय कुमार की फीस को देखते हुए इस फिल्म को मात्र 33 दिनों में ही शूट कर लिया था। बॉलीवुड सुभाष कपूर की तत्परता को देखकर हैरान था। तब कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की थी कि यह फिल्म ‘कचरा’ होगी लेकिन अब जब इस फिल्म का ट्रेलर आ चुका है, इसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। कहा जा रहा है यह फिल्म अक्षय कुमार को बतौर अभिनेता और आगे ले जाने में कामयाब होगी। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर जिज्ञासा बढती जा रही है।

[@ ये हैं Same To Same...,जो देखे हो जाए कंफ्यूज़]

इस फिल्म की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जॉली एलएल.बी.-2 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 करोड से ज्यादा का कारोबार करके शाहरुख खान ‘रईस’ को पीछे छोड देगी। अमूमन अक्षय कुमार की फिल्म पहले दिन 12-15 करोड का कारोबार करने में सफल होती है। उनकी गत वर्ष 26 जनवरी को प्रदर्शित हुई एअरलिफ्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड का कारोबार किया था।

[@ एक ने छोडी तो दूसरों के लिए सुपरहिट हो गई ये फिल्में! ]

लेकिन इस बार हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं। जॉली के ट्रेलर के बाद दर्शक इस फिल्म के लिए बेकरार हैं। दूसरे 25 जनवरी के बाद बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने वाली यह पहली बडी फिल्म होगी। जो दर्शक हर शुक्रवार नई फिल्म देखने के आदी हैं वे इस फिल्म के प्रदर्शन दिन सिनेमाघरों में टूट पडेंगे यह निश्चित है। फिल्म पूरी तरह हास्य से सराबोर है निश्चित रूप से दर्शकों को गुदगुदायेगी, हंसायेगी और भायेगी इसमें कोई शक नहीं है।

[@ PICS: रेखा के इस अंदाज को नहीं देखा तो क्या देखा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]