मुलायम का यू-टर्न, कहा- अखिलेश ही होंगे अगले CM, कल से करूंगा प्रचार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 फ़रवरी 2017, 3:38 PM (IST)

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर यू-टर्न लेते हुए अखिलेश यादव के लिए अपने सुर बदल लिए और उन्हें यूपी का अगला सीएम करार दिया है। मुलायम ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने का भी ऐलान किया है। सभी कयासों के बीच मुलायम सिंह ने साफ कर दिया है कि वह मंगलवार से यूपी विधानसभा चुनावों के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में प्रचार करेंगे। पहले वह शिवपाल यादव के लिए प्रचार करेंगे, उसके बाद अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगे।


पार्टी के नेतृत्व को लेकर मचे उथल पुथल के बाद मार्गदर्शक की भूमिका में आए मुलायम ने ये भी कहा कि उन्होंने पुरानी बातें भुला दी हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मुलायम ने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि कांग्रेस जिन-जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहां वो कांग्रेस के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे।

मंगलवार से करेंगे प्रचार की शुरूआत
मुलायम सिंह ने बताया कि वो कल से गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे। पत्रकारों ने जब उनसे शिवपाल यादव के जरिए नई पार्टी बनाने के एलान को लेकर सवाल पूछा तो मुलायम ने कहा कि शिवपाल मुझसे पूछे बिना नई पार्टी नहीं बना सकता है।”

[@ ATM लुटाता रहा नोट... 2 हजार मांगे तो दिए10 हजार...]


हालांकि मुलायम आजम खान को लेकर कुछ भी बोलने के मूड में नजर नहीं आए।
साथ ही अमर सिंह के बारे में बोले कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है।

[@ UP ELECTION: क्या मुलायम करेंगे लोकदल का प्रचार ?]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]