BJP में CM चेहरा देने की हिम्मत नहीं, सपा पर भी साधा निशाना: मायावती

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 फ़रवरी 2017, 2:57 PM (IST)

फर्रुखाबाद। बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर से अखिलेश यादव और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल मायावती फर्रुखाबाद में चुनावी रैली को संबोधित कर रही थी। रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी में चुनाव के लिए सीएम चेहरा देने की हिम्मत नहीं है। साथ ही मायावती ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश ने प्रचार में काफी पैसे बर्बाद किए हैं लेकिन यूपी में विकास नहीं किया।

मुस्लिमों से अपील:

साथ ही मायावती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय अपना वोट एसपी को ना दें क्योंकी शिवपाल के समर्थक अखिलेश को हराने में लगे हैं। साथ ही मायावती ने कहा कि अखिलेश सरकार का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। अखिलेश के कार्यकाल में यूपी का कोई विकास नहीं हुआ है। मायावती ने कहा कि लोगों को गुमराह करने केलिए परिवार का विवाद शुरू कर दिया।

[@ ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू]

मायावती ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पुत्रमोह में अपने भाई शिवपाल को अपमानित किया है। ऐसे में शिवपाल यादव के लोग अखिलेश खेमे को हराने की कोशिश करेंगे। दोनों के वोट दो हिस्सों में बंट जाएगा। जो उन्हें वोट करेंगे, उनके वोट का फायदा बीजेपी को जाएगा। मायावती ने कहा कि अगर इस बार प्रदेश में बीएसपी सरकार आएगी तो नए स्मारक और संग्रहालय नहीं बनाए जाएंगे और ना ही नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।

बीजेपी पर निशाना:
मायावती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले चुनावों में वादा किया था कि वे विदेशों से कालाधन लाकर गरीबों के खातों में 15 लाख रुपए देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मायावती ने नोटबंदी के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा। मायावती ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश भर में लाखों करोडों लोग बेरोजगार हो गए हैं। साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता को अभी तक नही बताया कि 3 महीनों में कितना काला धन जमा किया गया।

[@ सपा में अखिलेश युग का सूत्रपात, इन पांच नेताओं के आए ‘अच्छे दिन’]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]