डेरा सिरसा से वोट मांगने वाले नेताओं को देना हो गए जवाब

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 फ़रवरी 2017, 11:24 AM (IST)

अमृतसर। पंजाब विधानसभा के लिए चार फरवरी को मतदान हो चुका है। लेकिन श्री अकाल तख्त साहिब अब उन नेताओं को तलब करेगा जिन्होंने चुनाव के दौरान डेरा सिरसा से वोट मांगा था। जानकारी के अनुसार इसकी जांच के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को आदेश दे दिए हैं। जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने इस मामले में एसजीपीसी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि एसजीपीसी एक कमेटी का गठन करे। कमेटी जांच करे कि कौन-कौन से सिख नेता डेरा सिरसा में वोटों की मांग को लेकर गए हैं। इस रिपोर्ट को जल्दी से जल्दी श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश किया जाए। एसजीपीसी मामले में अगर कोई रिपोर्ट पेश करती है तो जो नेता आरोपी पाए जाएंगे उनको श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के आदेश जारी हो सकते हैं। परंतु डेरा की ओर से अकाली दल को विधानसभा चुनाव में समर्थन दिए जाने पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार चुप हैं।


[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]